{"_id":"6932c957f8ac1ee892091366","slug":"police-cracks-theft-case-arrests-one-with-jewellery-and-bike-haridwar-news-c-35-1-hrd1018-141759-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Haridwar News: चोरी के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, जेवर और बाइक समेत एक गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Haridwar News: चोरी के मामले में पुलिस ने किया खुलासा, जेवर और बाइक समेत एक गिरफ्तार
विज्ञापन
विज्ञापन
बहादराबाद। थाना क्षेत्र के एक घर में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है। उसके पास से चोरी किए गए सोने-चांदी के आभूषण और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
बता दें कि थाना बहादराबाद क्षेत्र की एक महिला की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार दो दिसंबर की देर रात अज्ञात चोर उनके घर में घुसा और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गया।
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चेकिंग शुरू की गई। पथरी पुल पिकेट पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोका गया। थाने लाकर पूछताछ में युवक ने अपना नाम मयंक निवासी अतमलपुर बोंगला बताया।
तलाशी लेने पर पुलिस ने मयंक के कब्जे से चोरी की गई तीन सोने की अंगुठियां, मगलसूत्र, सोने के कुंडल और चांदी का कमरबंद, चांदी की चार राखियां, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का पेंडेंट बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने न सिर्फ उस घर में चोरी की थी, बल्कि बरामद मोटरसाइकिल भी देहात क्षेत्र से चुराई है।
आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया। पुलिस फिलहाल बरामद मोटर साइकिल के मालिक की जानकारी जुटा रही है।
Trending Videos
बता दें कि थाना बहादराबाद क्षेत्र की एक महिला की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार दो दिसंबर की देर रात अज्ञात चोर उनके घर में घुसा और अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण और अन्य दस्तावेज चोरी कर ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की। थानाध्यक्ष अंकुर शर्मा के नेतृत्व में टीम गठित की गई। घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए थानाध्यक्ष ने बताया कि शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर चेकिंग शुरू की गई। पथरी पुल पिकेट पर एक मोटरसाइकिल सवार युवक को रोका गया। थाने लाकर पूछताछ में युवक ने अपना नाम मयंक निवासी अतमलपुर बोंगला बताया।
तलाशी लेने पर पुलिस ने मयंक के कब्जे से चोरी की गई तीन सोने की अंगुठियां, मगलसूत्र, सोने के कुंडल और चांदी का कमरबंद, चांदी की चार राखियां, एक जोड़ी चांदी की पायल, चांदी का पेंडेंट बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने न सिर्फ उस घर में चोरी की थी, बल्कि बरामद मोटरसाइकिल भी देहात क्षेत्र से चुराई है।
आरोपी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश करने के बाद उसे जेल भेजा गया। पुलिस फिलहाल बरामद मोटर साइकिल के मालिक की जानकारी जुटा रही है।