{"_id":"692589fa9c8c229c0208263f","slug":"a-young-man-from-uttar-pradesh-was-found-dead-in-the-durgapuri-irrigation-canal-in-bhabar-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120032-2025-11-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: भाबर के दुर्गापुरी सिंचाई गूल में मृत मिला यूपी का युवक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: भाबर के दुर्गापुरी सिंचाई गूल में मृत मिला यूपी का युवक
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Tue, 25 Nov 2025 04:20 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
भाबर के दुर्गापुरी सिंचाई गूल में मृत मिला यूपी का युवक
कोटद्वार। भाबर के दुर्गापुरी में सड़क किनारे स्थित सिंचाई गूल में एक युवक मृत मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एसआई शशि भूषण जोशी ने बताया कि दुर्गापुरी के लोगों ने एक युवक के गूल में पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को गूल से बाहर निकाला और बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान दिनेश उपाध्याय (35) पुत्र दुर्गा प्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम धारूपुर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर यूपी के रूप में हुई है। मृतक जशोधरपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन था। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक शादी में शामिल होने पहुंचा था और देर रात तक शादी में मौजूद था। बताया, आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण वह गूल में गिर गया और रात भर ठंड में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
Trending Videos
भाबर के दुर्गापुरी सिंचाई गूल में मृत मिला यूपी का युवक
कोटद्वार। भाबर के दुर्गापुरी में सड़क किनारे स्थित सिंचाई गूल में एक युवक मृत मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया है। साथ ही घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी है। परिजनों की मौजूदगी में मृतक का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
एसआई शशि भूषण जोशी ने बताया कि दुर्गापुरी के लोगों ने एक युवक के गूल में पड़े होने की सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को गूल से बाहर निकाला और बेस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक की पहचान दिनेश उपाध्याय (35) पुत्र दुर्गा प्रसाद उपाध्याय निवासी ग्राम धारूपुर तहसील कादीपुर जिला सुल्तानपुर यूपी के रूप में हुई है। मृतक जशोधरपुर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान में सेल्समैन था। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक शादी में शामिल होने पहुंचा था और देर रात तक शादी में मौजूद था। बताया, आशंका है कि अत्यधिक शराब पीने के कारण वह गूल में गिर गया और रात भर ठंड में पड़े रहने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
विज्ञापन
विज्ञापन