{"_id":"6923008d0498fe1b28010e46","slug":"vehicles-will-soon-run-on-the-telisot-bridge-waiting-for-the-lintel-to-open-kotdwar-news-c-5-1-drn1086-840894-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: तेलीसोत पुल पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, लेंटर खुलने का इंतजार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: तेलीसोत पुल पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, लेंटर खुलने का इंतजार
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 23 Nov 2025 06:09 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
तेलीसोत पुल पर जल्द दौड़ेंगे वाहन, लेंटर खुलने का इंतजार
- 236.31 लाख की लागत से बन रहे पुल का शिलान्यास 30 मार्च को हुआ था
संवाद न्यूज एजेंसी (पड़ताल)
कोटद्वार/कण्वघाटी। भाबर रोड पर किशनपुर और चिलरखाल के बीच रामदयालपुर स्थित तेलीसोत गदेरे पर बन रहा आरसीसी डबल लेन बॉक्स कलवर्ट पुल अब लगभग तैयार है। लोनिवि दुगड्डा और कार्यदायी संस्था ने पुल पर स्लैब डाल दिया है। लेंटर खुलने और एप्रोच रोड तैयार होने के बाद अगले एक माह के भीतर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
30 मीटर स्पान वाले इस पुल की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दिलाई थी। 236.31 लाख की लागत से बन रहे पुल का शिलान्यास 30 मार्च को हुआ था। सितंबर तक लगातार बारिश के कारण कार्य बाधित रहा, लेकिन सितंबर तीसरे सप्ताह से पुनः निर्माण गति पकड़ सका। दोनों तरफ सुरक्षा दीवार निर्माण के बाद अब लेंटर पड़ चुका है। पुल बनने से श्रीरामपुर, रामदयालपुर, लोकमणिपुर के ग्रामीणों के साथ ही सिगड्डी सिडकुल के उद्योगों और यहां कार्यरत 10 हजार से अधिक लोगों को सुगम आवाजाही मिलेगी। अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह ने बताया कि दिसंबर में लेंटर खुलने के साथ एप्रोच रोड भी तैयार कर ली जाएगी। निर्धारित अवधि 31 मार्च है, लेकिन पुल उससे पहले ही उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।
Trending Videos
- 236.31 लाख की लागत से बन रहे पुल का शिलान्यास 30 मार्च को हुआ था
संवाद न्यूज एजेंसी (पड़ताल)
कोटद्वार/कण्वघाटी। भाबर रोड पर किशनपुर और चिलरखाल के बीच रामदयालपुर स्थित तेलीसोत गदेरे पर बन रहा आरसीसी डबल लेन बॉक्स कलवर्ट पुल अब लगभग तैयार है। लोनिवि दुगड्डा और कार्यदायी संस्था ने पुल पर स्लैब डाल दिया है। लेंटर खुलने और एप्रोच रोड तैयार होने के बाद अगले एक माह के भीतर वाहनों की आवाजाही शुरू हो जाएगी।
30 मीटर स्पान वाले इस पुल की स्वीकृति क्षेत्रीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने दिलाई थी। 236.31 लाख की लागत से बन रहे पुल का शिलान्यास 30 मार्च को हुआ था। सितंबर तक लगातार बारिश के कारण कार्य बाधित रहा, लेकिन सितंबर तीसरे सप्ताह से पुनः निर्माण गति पकड़ सका। दोनों तरफ सुरक्षा दीवार निर्माण के बाद अब लेंटर पड़ चुका है। पुल बनने से श्रीरामपुर, रामदयालपुर, लोकमणिपुर के ग्रामीणों के साथ ही सिगड्डी सिडकुल के उद्योगों और यहां कार्यरत 10 हजार से अधिक लोगों को सुगम आवाजाही मिलेगी। अधिशासी अभियंता लोनिवि दुगड्डा निर्भय सिंह ने बताया कि दिसंबर में लेंटर खुलने के साथ एप्रोच रोड भी तैयार कर ली जाएगी। निर्धारित अवधि 31 मार्च है, लेकिन पुल उससे पहले ही उपयोग के लिए तैयार हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन