{"_id":"6922f025e5633729920fb548","slug":"mobile-towers-will-be-installed-in-raundedi-and-adwadi-villages-of-panon-and-bungi-patti-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-119996-2025-11-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: पैनों व बूंगी पट्टी के रौंदेड़ी व अदवाड़ी गांव में लगेंगे मोबाइल टावर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: पैनों व बूंगी पट्टी के रौंदेड़ी व अदवाड़ी गांव में लगेंगे मोबाइल टावर
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 23 Nov 2025 04:59 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी (खास खबर)
कोटद्वार। कार्बेट नेशनल पार्क (सीटीआर) से सटे रिखणीखाल ब्लॉक के पैनों और बूंगी पट्टी में खराब संचार सेवाओं को सुधारने के लिए बीएसएनएल ने काम तेज कर दिया है। रौंदेड़ी और अदवाड़ी गांव में नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। मुख्य महाप्रबंधक व डीजीएम श्रीनगर के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधक हरप्रीत सिंह और दूरसंचार अधिकारी लैंसडौन शेखर सुमन शर्मा के नेतृत्व में तकनीकी टीम ने ग्राम पंचायत कांडा सहित प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। टीम के पहुंचने के बाद क्षेत्र से वीडियो कॉल की सुविधा शुरू हो गई।
ग्राम पंचायत कांडा की प्रधान बिनीता ध्यानी ने बताया कि लगातार कनेक्टिविटी समस्या को लेकर उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को अवगत कराया था। टीम ने रिखणीखाल, नैनीडांडा और जयहरीखाल क्षेत्र में भी टावर स्थलों का निरीक्षण किया। पूर्व सर्वे के अनुसार रौंदेड़ी में नया टावर मार्च तक स्थापित किया जाएगा, जिससे पैनों व बूंगी पट्टी के तीन दर्जन से अधिक गांवों को नेटवर्क मिलेगा। इसके अलावा मंदाल घाटी और काली नदी घाटी के लिए लूंठियानाला व अदवाड़ी के बीच एक और टावर लगाया जाएगा। टीम ने रिखणीखाल, कर्तिया, चपड़ेत, जामरी, गुजरी, बरै धूरा, हल्दूखाल, क्वीराली सहित कई टावरों का भौतिक सत्यापन कर उनकी स्थिति ट्रेस की। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के मोबाइल नंबर अपडेट किए गए और बीएसएनएल सिम वितरित किए गए। टीम ने बवाणी, लूंठिया, बिलकोट, महता बाखल, चिलाऊ, पुनौड़ी, बिरण, सौंपखाल, तैड़िया, गोदीखांद, दियोड़, हैडाग्वाड, भैंस्यारौ, बासुली सेरा, जुई, नौदानू आदि गांवों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बीएसएनएल की योजनाओं की जानकारी देते हुए तकनीकी चुनौतियों से भी अवगत कराया। इस मौके पर राम सिंह, धीरेंद्र सिंह, एसएल भट्ट, डॉ. एपी ध्यानी, दीनदयाल सिंह, मंजू देवी, मंगल सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।
Trending Videos
कोटद्वार। कार्बेट नेशनल पार्क (सीटीआर) से सटे रिखणीखाल ब्लॉक के पैनों और बूंगी पट्टी में खराब संचार सेवाओं को सुधारने के लिए बीएसएनएल ने काम तेज कर दिया है। रौंदेड़ी और अदवाड़ी गांव में नए मोबाइल टावर लगाए जाएंगे। मुख्य महाप्रबंधक व डीजीएम श्रीनगर के निर्देश पर क्षेत्रीय प्रबंधक हरप्रीत सिंह और दूरसंचार अधिकारी लैंसडौन शेखर सुमन शर्मा के नेतृत्व में तकनीकी टीम ने ग्राम पंचायत कांडा सहित प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया। टीम के पहुंचने के बाद क्षेत्र से वीडियो कॉल की सुविधा शुरू हो गई।
ग्राम पंचायत कांडा की प्रधान बिनीता ध्यानी ने बताया कि लगातार कनेक्टिविटी समस्या को लेकर उन्होंने बीएसएनएल अधिकारियों को अवगत कराया था। टीम ने रिखणीखाल, नैनीडांडा और जयहरीखाल क्षेत्र में भी टावर स्थलों का निरीक्षण किया। पूर्व सर्वे के अनुसार रौंदेड़ी में नया टावर मार्च तक स्थापित किया जाएगा, जिससे पैनों व बूंगी पट्टी के तीन दर्जन से अधिक गांवों को नेटवर्क मिलेगा। इसके अलावा मंदाल घाटी और काली नदी घाटी के लिए लूंठियानाला व अदवाड़ी के बीच एक और टावर लगाया जाएगा। टीम ने रिखणीखाल, कर्तिया, चपड़ेत, जामरी, गुजरी, बरै धूरा, हल्दूखाल, क्वीराली सहित कई टावरों का भौतिक सत्यापन कर उनकी स्थिति ट्रेस की। निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों के मोबाइल नंबर अपडेट किए गए और बीएसएनएल सिम वितरित किए गए। टीम ने बवाणी, लूंठिया, बिलकोट, महता बाखल, चिलाऊ, पुनौड़ी, बिरण, सौंपखाल, तैड़िया, गोदीखांद, दियोड़, हैडाग्वाड, भैंस्यारौ, बासुली सेरा, जुई, नौदानू आदि गांवों का भी स्थलीय निरीक्षण किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों को बीएसएनएल की योजनाओं की जानकारी देते हुए तकनीकी चुनौतियों से भी अवगत कराया। इस मौके पर राम सिंह, धीरेंद्र सिंह, एसएल भट्ट, डॉ. एपी ध्यानी, दीनदयाल सिंह, मंजू देवी, मंगल सिंह बिष्ट, गजेंद्र सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन