{"_id":"697620b4694497c6180e1df2","slug":"agniveer-recruitment-rally-only-200-young-men-were-able-to-clear-the-running-test-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-121341-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"अग्निवीर भर्ती रैली : 200 युवा ही पार कर पाए दौड़ की बाधा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अग्निवीर भर्ती रैली : 200 युवा ही पार कर पाए दौड़ की बाधा
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
देहरादून व हरिद्वार जिले के 400 से अधिक युवा हुए शामिल
कोटद्वार। विक्टोरिया क्रॉस, गबर सिंह कैंप कौड़िया में चल रही सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के 11वें दिन अग्निवीर जीडी के पदों के लिए देहरादून व हरिद्वार जनपद के पंजीकृत 416 में से 400 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया लेकिन 200 युवा ही दौड़ में सफल रहे।
भर्ती रैली के लिए रात दो बजे से ही काशीरामपुर तल्ला स्थित प्रवेश स्थल में युवा जुटने शुरू हो गए थे। आधार कार्ड सत्यापन व प्रवेश पत्रों की जांच के बाद युवाओं को कौड़िया कैंप भर्ती मैदान में ले जाया गया। दौड़ में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया लेकिन 200 युवा ही दौड़ में सफल हो पाए। सेना की ओर से निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवा शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए आगे ले जाए गए।
सेना के विशेषज्ञों ने अन्य शारीरिक दक्षताएं जांची और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की। अगले चरण में चयनित युवाओं का मेडिकल परीक्षण होगा। अग्निवीर भर्ती रैली के 12वें दिन मंगलवार को चमोली व उत्तरकाशी जनपद के 1135 युवा प्रतिभाग करेंगे।
Trending Videos
कोटद्वार। विक्टोरिया क्रॉस, गबर सिंह कैंप कौड़िया में चल रही सेना की अग्निवीर भर्ती रैली के 11वें दिन अग्निवीर जीडी के पदों के लिए देहरादून व हरिद्वार जनपद के पंजीकृत 416 में से 400 से अधिक युवाओं ने प्रतिभाग किया लेकिन 200 युवा ही दौड़ में सफल रहे।
भर्ती रैली के लिए रात दो बजे से ही काशीरामपुर तल्ला स्थित प्रवेश स्थल में युवा जुटने शुरू हो गए थे। आधार कार्ड सत्यापन व प्रवेश पत्रों की जांच के बाद युवाओं को कौड़िया कैंप भर्ती मैदान में ले जाया गया। दौड़ में युवाओं ने अपना दमखम दिखाया लेकिन 200 युवा ही दौड़ में सफल हो पाए। सेना की ओर से निर्धारित समय में दौड़ पूरी करने वाले युवा शारीरिक दक्षता परीक्षण के लिए आगे ले जाए गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सेना के विशेषज्ञों ने अन्य शारीरिक दक्षताएं जांची और शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने उनके शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की जांच की। अगले चरण में चयनित युवाओं का मेडिकल परीक्षण होगा। अग्निवीर भर्ती रैली के 12वें दिन मंगलवार को चमोली व उत्तरकाशी जनपद के 1135 युवा प्रतिभाग करेंगे।

कमेंट
कमेंट X