{"_id":"6947fe4a13912dd4d904d635","slug":"dinesh-gaur-has-been-appointed-as-the-chairman-of-the-protest-identification-committee-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120595-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: दिनेश गौड़ बने आंदोलनकारी चिह्नीकरण समिति के अध्यक्ष","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: दिनेश गौड़ बने आंदोलनकारी चिह्नीकरण समिति के अध्यक्ष
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:33 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
समिति लंबित प्रकरणों के निस्तारण के लिए जनवरी में करेगी आंदोलन
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण के संबंध में विगत 17 दिसंबर को अनुमोदित शासनादेश पर चर्चा हुई। इस मौके पर आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण के लिए एक समिति का गठन भी किया गया। सर्वसम्मति से दिनेश गौड़ अध्यक्ष चुने गए।
पदमपुर स्थित कार्यालय में मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में चर्चा की गई कि 31 दिसंबर, 2021 से पूर्व के चिह्नीकरण के लिए आवेदनपत्र जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी को भेजे गए है और उन्हीं आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। वंचित राज्य आंदोलनकारियों के समिति में सर्वसम्मति से दिनेश गौड़ को अध्यक्ष, प्रेम सिंह बिंदवाल को उपाध्यक्ष, भगवान सिंह को महामंत्री, पुरुषोत्तम डबराल को प्रचार सचिव, अर्जुन सिंह रावत को संगठन सचिव बनाया गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में आशा डबराल, गायत्री भट्ट, शहनाज शम्सी, रीना देवी, कमला चौहान, कमल किशोर खंतवाल, पवन कुमार, विनोद बहुखंडी, बंटी नेगी शामिल रहे। बैठक में मुनेश्वर दत्त, संजय सिंह, कुलदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, कल्पेश्वरी रावत, मंजू कोटनाला, बीना देवी, खुर्शीद अहमद, हयात सिंह गुसाईं, आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन गुलाब सिंह रावत ने किया।
Trending Videos
कोटद्वार। उत्तराखंड राज्य निर्माण सेनानी मोर्चा की बैठक में राज्य आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण के संबंध में विगत 17 दिसंबर को अनुमोदित शासनादेश पर चर्चा हुई। इस मौके पर आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण के लिए एक समिति का गठन भी किया गया। सर्वसम्मति से दिनेश गौड़ अध्यक्ष चुने गए।
पदमपुर स्थित कार्यालय में मोर्चा के अध्यक्ष महेंद्र सिंह रावत की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में चर्चा की गई कि 31 दिसंबर, 2021 से पूर्व के चिह्नीकरण के लिए आवेदनपत्र जिलाधिकारी कार्यालय पौड़ी को भेजे गए है और उन्हीं आवेदनों का निस्तारण किया जाएगा। वंचित राज्य आंदोलनकारियों के समिति में सर्वसम्मति से दिनेश गौड़ को अध्यक्ष, प्रेम सिंह बिंदवाल को उपाध्यक्ष, भगवान सिंह को महामंत्री, पुरुषोत्तम डबराल को प्रचार सचिव, अर्जुन सिंह रावत को संगठन सचिव बनाया गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यकारिणी सदस्यों में आशा डबराल, गायत्री भट्ट, शहनाज शम्सी, रीना देवी, कमला चौहान, कमल किशोर खंतवाल, पवन कुमार, विनोद बहुखंडी, बंटी नेगी शामिल रहे। बैठक में मुनेश्वर दत्त, संजय सिंह, कुलदीप कुमार, राजेंद्र सिंह, कल्पेश्वरी रावत, मंजू कोटनाला, बीना देवी, खुर्शीद अहमद, हयात सिंह गुसाईं, आदि मौजूद रहे। बैठक का संचालन गुलाब सिंह रावत ने किया।

कमेंट
कमेंट X