{"_id":"6947feb4dfbaaf42970aa4b5","slug":"himanshu-priyanshu-and-varun-have-been-selected-for-the-national-yoga-competition-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-120583-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: हिमांशु, प्रियांशु और वरुण का राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: हिमांशु, प्रियांशु और वरुण का राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:35 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कण्वघाटी/किशनपुर। जीआईसी झंडीचौड़ उत्तरी में अध्ययनरत हिमांशु, प्रियांशु और वरुण का राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।
योग प्रशिक्षिका रजनी अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सुरेश सिंह और राकेश कंडवाल के नेतृत्व में 11 दिसंबर को जीआईसी झंडीचौड़ उत्तरी के 9 छात्रों ने ऋषिकेश में आयोजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में प्रियांशु एवं वरुण को रिदमिक पेयर में गोल्ड, हिमांशु एवं गणेश को रिदमिक पेयर में सिल्वर, हिमांशु एवं गणेश को ही आर्टिस्टिक पेयर में सिल्वर, सागर को सोलो आर्टिस्टिक में सिल्वर, अभय को सोलो आर्टिस्टिक में कांस्य पदक, हिमांशु को ट्रेडिशनल में कांस्य पदक मिला।
चैंपियनशिप में पौड़ी के योगार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हिमांशु, प्रियांशु और वरुण का चयन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। तीनों छात्र जनवरी, 2026 में त्रिपुरा में होने वाली राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। संवाद
Trending Videos
योग प्रशिक्षिका रजनी अग्रवाल ने बताया कि विद्यालय के खेल प्रशिक्षक सुरेश सिंह और राकेश कंडवाल के नेतृत्व में 11 दिसंबर को जीआईसी झंडीचौड़ उत्तरी के 9 छात्रों ने ऋषिकेश में आयोजित राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था। प्रतियोगिता में प्रियांशु एवं वरुण को रिदमिक पेयर में गोल्ड, हिमांशु एवं गणेश को रिदमिक पेयर में सिल्वर, हिमांशु एवं गणेश को ही आर्टिस्टिक पेयर में सिल्वर, सागर को सोलो आर्टिस्टिक में सिल्वर, अभय को सोलो आर्टिस्टिक में कांस्य पदक, हिमांशु को ट्रेडिशनल में कांस्य पदक मिला।
चैंपियनशिप में पौड़ी के योगार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर ट्रॉफी पर कब्जा किया। राज्यस्तरीय योग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर हिमांशु, प्रियांशु और वरुण का चयन राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। तीनों छात्र जनवरी, 2026 में त्रिपुरा में होने वाली राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता में शिरकत करेंगे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X