{"_id":"69480083fe16611ac30c197e","slug":"elected-representatives-were-given-information-about-the-panchayat-system-kotdwar-news-c-49-1-sdrn1009-120591-2025-12-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: जनप्रतिनिधियों को दी पंचायत व्यवस्था की जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: जनप्रतिनिधियों को दी पंचायत व्यवस्था की जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 21 Dec 2025 07:43 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
कोटद्वार। दुगड्डा ब्लॉक की न्याय पंचायत फरसूला में पंचायत प्रतिनिधियों को 73वें संविधान संशोधन, पंचायत व्यवस्था आदि की जानकारी दी गई। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान के तहत पंचायत भवन मुरान्यूं में चल रहा पांच दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हो गया।
अभिमुखीकरण क्षमता विकास आधारभूत प्रशिक्षण के अंतिम दिन शिवालिक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर एवं ह्यूमन रिसोर्स सोसाइटी देहरादून के मास्टर ट्रेनर रतन सिंह रावत व उपेंद्र रावत ने 73वें संविधान संशोधन, पंचायत व्यवस्था, संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। न्याय पंचायत के 8 ग्राम प्रधानों व 49 वार्ड सदस्यों ने प्रतिभाग किया। राजकीय पर्यवेक्षक विवेक पंत एवं संस्था के आईटी सेल के सूरज का मुख्य सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर से शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक न्याय पंचायत सिमलना, हर्षू, पठूड़ अकरा, दूणी मांडई, उमथगांव के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। संवाद
Trending Videos
अभिमुखीकरण क्षमता विकास आधारभूत प्रशिक्षण के अंतिम दिन शिवालिक एजुकेशनल सोशल वेलफेयर एवं ह्यूमन रिसोर्स सोसाइटी देहरादून के मास्टर ट्रेनर रतन सिंह रावत व उपेंद्र रावत ने 73वें संविधान संशोधन, पंचायत व्यवस्था, संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में जानकारी दी। न्याय पंचायत के 8 ग्राम प्रधानों व 49 वार्ड सदस्यों ने प्रतिभाग किया। राजकीय पर्यवेक्षक विवेक पंत एवं संस्था के आईटी सेल के सूरज का मुख्य सहयोग रहा। उन्होंने बताया कि 27 नवंबर से शुरू हुए प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत अब तक न्याय पंचायत सिमलना, हर्षू, पठूड़ अकरा, दूणी मांडई, उमथगांव के पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा चुका है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X