{"_id":"6978a2e134c27e7da00af9cc","slug":"do-din-baad-khule-bes-aspataal-mein-umadee-mareejon-kee-bheed52a-large-crowd-of-patients-gathered-at-the-base-hospital-which-reopened-after-two-days-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-121347-2026-01-27","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: दो दिन बाद खुले बेस अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: दो दिन बाद खुले बेस अस्पताल में उमड़ी मरीजों की भीड़
विज्ञापन
विज्ञापन
नजला-जुकाम, खांसी और शरीर में दर्द के मरीज सबसे ज्यादा पहुंच रहे अस्पताल
कोटद्वार। ठंड बढ़ने से अस्पतालों में नजला-जुकाम, खांसी और शरीर में दर्द की समस्या बढ़ गई है। दो दिन बाद अस्पताल खुलने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
रविवार और सोमवार को अस्पताल बंद रहने के कारण मंगलवार सुबह से ही मरीज अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर के समय बड़ी संख्या में लोग मुख्य हॉल में पंजीकरण व बिलिंग काउंटर के साथ ही दवा वितरण केंद्र और इंजेक्शन कक्ष में उमड़े हुए थे। यूं तो सभी ओपीडी पर मरीजों की कतार लगी थी लेकिन फिजिशियन की ओपीडी में मरीज काफी ज्यादा थे।
- चिकित्सक के सुझाव
गर्म कपड़े पहने बिना सर्द हवा में न निकलें। नाक-कान-मुंह ढककर रखें।
तेज धूप में गर्मी लगे, तो पहनावे और खान-पान में ज्यादा सावधानी बरतें।
पर्याप्त एवं ताजा या गुनगुना पानी पीयें, ठंडी चीजों के सेवन से बचें।
स्वास्थ्य अवरोध होने पर घरेलू उपचार से बचें, चिकित्सक से परामर्श लें।
- 22 फरवरी तक छुट्टी पर गईं फिजिशयन
बेस अस्पताल में हाल ही में फिजिशियन तैनात हुईं डॉ. दीपिका 27 जनवरी से 22 फरवरी तक के लिए छुट्टी पर चली गई हें। करीब एक माह के लिए अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. जेसी ध्यानी की ओपीडी पर ही एक बार फिर से दबाव बढ़ जाएगा।
Trending Videos
कोटद्वार। ठंड बढ़ने से अस्पतालों में नजला-जुकाम, खांसी और शरीर में दर्द की समस्या बढ़ गई है। दो दिन बाद अस्पताल खुलने पर मरीजों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
रविवार और सोमवार को अस्पताल बंद रहने के कारण मंगलवार सुबह से ही मरीज अस्पताल पहुंचना शुरू हो गए। दोपहर के समय बड़ी संख्या में लोग मुख्य हॉल में पंजीकरण व बिलिंग काउंटर के साथ ही दवा वितरण केंद्र और इंजेक्शन कक्ष में उमड़े हुए थे। यूं तो सभी ओपीडी पर मरीजों की कतार लगी थी लेकिन फिजिशियन की ओपीडी में मरीज काफी ज्यादा थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
- चिकित्सक के सुझाव
गर्म कपड़े पहने बिना सर्द हवा में न निकलें। नाक-कान-मुंह ढककर रखें।
तेज धूप में गर्मी लगे, तो पहनावे और खान-पान में ज्यादा सावधानी बरतें।
पर्याप्त एवं ताजा या गुनगुना पानी पीयें, ठंडी चीजों के सेवन से बचें।
स्वास्थ्य अवरोध होने पर घरेलू उपचार से बचें, चिकित्सक से परामर्श लें।
- 22 फरवरी तक छुट्टी पर गईं फिजिशयन
बेस अस्पताल में हाल ही में फिजिशियन तैनात हुईं डॉ. दीपिका 27 जनवरी से 22 फरवरी तक के लिए छुट्टी पर चली गई हें। करीब एक माह के लिए अस्पताल में कार्यरत वरिष्ठ फिजिशियन डॉ. जेसी ध्यानी की ओपीडी पर ही एक बार फिर से दबाव बढ़ जाएगा।
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X