{"_id":"69760662d9857252c00a6c0c","slug":"tourists-flocked-to-lansdowne-and-the-sunshine-in-satpuli-brought-much-needed-relief-kotdwar-news-c-49-1-kdr1001-121334-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Kotdwar News: लैंसडौन में पर्यटक उमड़े, सतपुली में धूप खिली तो मिली राहत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Kotdwar News: लैंसडौन में पर्यटक उमड़े, सतपुली में धूप खिली तो मिली राहत
संवाद न्यूज एजेंसी, कोटद्वार
Updated Sun, 25 Jan 2026 05:32 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लैंसडौन/सतपुली। वीकेंड और गणतंत्र दिवस के मौके पर लैंसडौन व आसपास के क्षेत्रों में पर्यटकों की काफी भीड़ जुटी। वहीं, सतपुली क्षेत्र में तेज धूप खिलने से लोगों ने सर्दी से काफी राहत महसूस की।
लैंसडौन नगर के सभी होटल, रिजॉर्ट्स और होम स्टे फुल हो गए हैं। ठंडे पड़े होटल कारोबार में पर्यटकों के आने से रौनक आ गई है और होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटकों की भीड़ से बाजार गुलजार हो गया है। नगर की सड़कें पर्यटकों की चहलकदमी से आबाद है। पर्यटकों की बाजार में आमद से दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं, लैंसडौन में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों को निराशा मिली। पर्यटकों का कहना था कि वास्तव में मौसम बड़ा मजेदार मिला, लेकिन बर्फबारी का सुंदर नजारा देखने से वे वंचित रह गए।
वहीं, सतपुली में रविवार को नयार घाटी में सुबह से ही आसमान साफ रहा और धूप से पारा चढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली। दो माह से नयार घाटी में ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित था। रविवार को धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। संवाद
Trending Videos
लैंसडौन नगर के सभी होटल, रिजॉर्ट्स और होम स्टे फुल हो गए हैं। ठंडे पड़े होटल कारोबार में पर्यटकों के आने से रौनक आ गई है और होटल कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं। पर्यटकों की भीड़ से बाजार गुलजार हो गया है। नगर की सड़कें पर्यटकों की चहलकदमी से आबाद है। पर्यटकों की बाजार में आमद से दुकानों में भी खरीदारों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं, लैंसडौन में बर्फबारी नहीं होने से पर्यटकों को निराशा मिली। पर्यटकों का कहना था कि वास्तव में मौसम बड़ा मजेदार मिला, लेकिन बर्फबारी का सुंदर नजारा देखने से वे वंचित रह गए।
विज्ञापन
विज्ञापन
वहीं, सतपुली में रविवार को नयार घाटी में सुबह से ही आसमान साफ रहा और धूप से पारा चढ़ने से लोगों ने राहत की सांस ली। दो माह से नयार घाटी में ठंड और घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित था। रविवार को धूप खिलने पर लोगों ने राहत की सांस ली। संवाद

कमेंट
कमेंट X