{"_id":"694cd58d9c7e59015f07b51d","slug":"after-the-theft-at-radhika-jewellers-in-haldwani-the-thieves-evaded-the-police-and-entered-nepal-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: पुलिस को चकमा देकर नेपाल में प्रवेश कर गए चोर, पुलिस की सात टीमें दे रहीं दबिश","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: पुलिस को चकमा देकर नेपाल में प्रवेश कर गए चोर, पुलिस की सात टीमें दे रहीं दबिश
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:26 PM IST
सार
राधिका ज्वैलर्स में हुई सवा करोड़ के चोरी के छह दिन बाद भी पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही है। सूत्रों के अनुसार वारदात में शामिल बदमाशों के मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे नेपाल में प्रवेश कर गए हैं।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
राधिका ज्वैलर्स में हुई सवा करोड़ के चोरी के छह दिन बाद भी पुलिस खुलासा करने में नाकाम रही है। सूत्रों के अनुसार वारदात में शामिल बदमाशों के मोबाइल फोन बंद हो गए हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वे नेपाल में प्रवेश कर गए हैं। ऐसे में नेपाल बार्डर पर डेरा डालकर बैठी पुलिस टीम के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है।
Trending Videos
मुखानी थाना क्षेत्र स्थित कुसुमखेड़ा में 19 दिसंबर की रात चोरों ने शातिराना अंदाज में राधिका ज्वैलर्स में वारदात को अंजाम देकर जेवरात पार कर लिए थे। घटना के बाद से पुलिस टीमें यूपी से लेकर नेपाल बार्डर तक चोरों की तलाश में खाक छान रही हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
बुधवार को पुलिस की सात टीमों ने नेपाल बार्डर लखीमपुर खीरी और बनबसा के साथ ही बिजनौर, मुरादाबाद, पीलीभीत में चोरों की तलाश की। पुलिस टीमों को हरियाणा और राजस्थान भी भेजा गया है।

कमेंट
कमेंट X