{"_id":"694cdbc5be9b01b82a06994f","slug":"more-than-150-trees-will-be-cut-down-in-and-around-chilkiya-in-ramnagar-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: चिल्किया के आसपास कटेंगे 150 से अधिक पेड़, चार किमी पहले नया गांव से हाईवे पर बनेगा बाईपास","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: चिल्किया के आसपास कटेंगे 150 से अधिक पेड़, चार किमी पहले नया गांव से हाईवे पर बनेगा बाईपास
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:26 PM IST
सार
रामनगर के नेशनल हाईवे 309 को फोरलेन करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए पेड़ों की गिनती का कार्य शुरू कर दिया गया है। चिल्किया के आसपास 150 से अधिक पेड़ काटे जाने की संभावना है।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
रामनगर के नेशनल हाईवे 309 को फोरलेन करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसके लिए पेड़ों की गिनती का कार्य शुरू कर दिया गया है। चिल्किया के आसपास 150 से अधिक पेड़ काटे जाने की संभावना है। रामनगर से चार किमी पहले नया गांव से हाईवे पर बाइपास बनाया जा रहा है जो पूछड़ी से कोसी नदी तक पहुंचेगा। कोसी नदी पर पुल बनाया जाएगा और इसके बाद छोई गांव से होते हुए बाईपास टेड़ा गांव पहुंचेगा।
Trending Videos
टेड़ा गांव के पास भी कोसी नदी पर पुल बनेगा और यहां से बाईपास आमडंडा में नेशनल हाईवे पर मिलेगा।पेड़ों के चिह्नीकरण के लिए उद्यान विभाग, वन विभाग और एनएचएआई के अधिकारियों की टीम संयुक्त रूप से सर्वे कर रही है। हाईवे के लिए ली जाने वाली जमीन के मुआवजा की भी जांच पड़ताल की जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
एक अनुमान के अनुसार चिल्किया क्षेत्र में करीब 150 से अधिक पेड़ों के कटने की संभावना है।

कमेंट
कमेंट X