सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Civil aviation disruptions online delivery chain

UK: ऑनलाइन कारोबार की उड़ान भी जमीन पर, पांच दिन में भी नहीं हो पा रही ऑर्डर की होम डिलीवरी; जानें पूरा मामला

अमन तिवारी Published by: हीरा मेहरा Updated Wed, 10 Dec 2025 10:27 AM IST
सार

नागरिक उड्डयन सेवाओं की अराजकता से अब ऑनलाइन कारोबार और ग्राहक प्रभावित हो रहे हैं। बार-बार उड़ानें रद्द होने से कूरियर नेटवर्क टूट गया है, जिससे डिलीवरी में भारी देरी हो रही है। कई दिनों तक सामान न मिलने पर ग्राहक नाराज हैं।

विज्ञापन
Civil aviation disruptions online delivery chain
सांकेतिक तस्वीर
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

नागरिक उड्डयन सेवाओंं की बेपटरी व्यवस्था का असर पर अब यात्रियों के साथ-साथ कारोबारियों पर भी पड़ने लगा है। लगातार एक के बाद एक रद्द हो रहीं फ्लाइट ऑनलाइन सामग्री की बुकिंग और उनकी डिलीवरी चेन को तोड़ रही हैं। होम डिलेवरी देने वालीं कंपनियोंं का शिकायत बॉक्स भर चुका है और डिलीवरीमैन अब उपभोक्ताओं का फोन उठाने से बच रहे हैं। आलम यह है कि जिस सामान की होम डिलीवरी पहले दो दिन में हो जाती थी अब वही सामग्री पांच दिन में भी नहीं पहुंच पा रही है। सामग्री बुकिंंग के बाद उपभोक्ता खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। 

Trending Videos

केस एक
सिद्धार्थ सिटी निवासी इरफान अली बताते हैं कि बेटे के लिए कुछ गर्म कपड़े ऑनलाइन ऑर्डर किए थे। पांच दिन से पार्सल नहीं आया है। कस्टमर केयर पर कॉल करने पर एक ही बात बताई जा रही है कि उड़ानें रद्द होने की वजह से समस्या हुई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


केस दो
तिकोनिया चौराहे के समीप रहने वाले किशोरीलाल ने बताया कि चेन्नई से सामान एयरवेज के जरिये बुक कराया था। पिछले नौ दिनों से सामान दिल्ली से आगे नहीं बढ़ पा रहा है। लगातार देर पर देर होती जा रही है लेकिन कोई सुनवाई नहीं है।

डिलेवरी सर्विस देने वालों की अपनी समस्या
इंडिगो की बिगड़ी रफ्तार ने हमारी तारतम्यता बिगाड़ दी है। अभी तक डिलीवरी के मामले में हमारे पास कोई शिकायत नहीं आती थी। अब हर रोज समस्याएं आ रही हैं। हम अपना लोड कनेक्ट नहीं कर पा रहे हैं। दो दिन के काम में पांच दिन लग रहे हैं। - हरीश नागर, ट्रैकॉन।

मुंबई, चेन्नई से अब तक अधिकतम तीन दिन में सामान आ जाता था। अब दिल्ली से ही सामान पहुंचने में एक हफ्ता लग रहा है। ग्राहकों को संभालना मुश्किल हो रहा है। - केदारपंत, जेटलाइन कुरियर।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed