{"_id":"686cbcd5f0a820cf7c02ff61","slug":"educated-youth-with-higher-degrees-are-trying-their-luck-in-the-three-tier-panchayat-elections-in-uttarakhand-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Panchayat Chunav 2025: एमए और एमएससी पास...अब राजनीति का इम्तेहान, ये हैं जिला पंचायत के चुनाव में दावेदार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Panchayat Chunav 2025: एमए और एमएससी पास...अब राजनीति का इम्तेहान, ये हैं जिला पंचायत के चुनाव में दावेदार
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: हीरा मेहरा
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:08 PM IST
विज्ञापन
सार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार उच्च डिग्री वाले पढ़े लिखे युवा भाग्य आजमा रहे हैं। धारी और ओखलकांडा ब्लॉक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की डिग्रियां उच्च स्तर की हैं।

पंचायत चुनाव
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में इस बार उच्च डिग्री वाले पढ़े लिखे युवा भाग्य आजमा रहे हैं। धारी और ओखलकांडा ब्लॉक में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और जिला पंचायत सदस्य के पदों पर चुनाव लड़ने वाले दावेदारों की डिग्रियां उच्च स्तर की हैं। धारी ब्लॉक की मज्यूली से निर्विरोध क्षेत्र पंचायत सदस्य बनीं भावना बीएससी, एमएससी और बीएड कर चुकी हैं। भावना का कहना है कि वह गांव में बेहतर विकास कार्य करने के लिए गांव की राजनीति में उतरी हैं।
विज्ञापन

Trending Videos
महतोलिया गांव से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रहे पवन महतोलिया डबल एमए, बीएड के बाद सीटीईटी, यूटीइटी की परीक्षा भी पास कर चुके हैं। धारी ब्लॉक के चौखुटा से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे मयंक बिष्ट एमएससी हैं।ओखलकांडा के वारी से ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ रही शशि लमगड़िया एमए, बीएड पास हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन
ओखलकांडा के ढोलीगांव से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे बहादुर सिंह नगदली एमए, एलएलबी और मास कम्युनिकेशन कर चुके हैं। सभी पढ़े लिखे युवाओं का कहना है कि गांव में मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए वह पंचायत चुनाव में भागीदारी कर रहे हैं।
कमेंट
कमेंट X