{"_id":"6954bc78c9f292a21e067bd1","slug":"even-after-five-days-authorities-have-been-unable-to-locate-the-man-eating-leopard-in-nainital-district-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: पांच दिन बाद भी आदमखोर तेंदुए का नहीं लगा सके पता, महिला की मौत के बाद फिर से सहमे ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: पांच दिन बाद भी आदमखोर तेंदुए का नहीं लगा सके पता, महिला की मौत के बाद फिर से सहमे ग्रामीण
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Wed, 31 Dec 2025 11:33 AM IST
विज्ञापन
सार
नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में मंगलवार को आदमखोर तेंदुए के हमले से रेखा देवी की मौत के बाद से धारी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बढ़ गया है।
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में मंगलवार को आदमखोर तेंदुए के हमले से रेखा देवी की मौत के बाद से धारी क्षेत्र के ग्रामीणों में दहशत का माहौल बढ़ गया है। 27 दिसंबर को धारी के दीनी तल्ली के तोक धुरा क्षेत्र में हेमा देवी को तेंदुए ने हमला कर मार दिया था।
Trending Videos
महिला की मौत से ग्रामीणों का भय का माहौल कम नहीं हुआ था मंगलवार को ओखलकांडा में एक और महिला की मौत होने के बाद लोगों में भय बढ़ गया है। पांच दिन बाद भी वन विभाग को तेंदुए का पता नहीं चल पाया है। तेंदुए के डर के चलते महिलाएं जंगलों से चारा नहीं ला पा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
वन क्षेत्राधिकारी विजय भट्ट ने बताया कि मोहनागांव के तोक सिबोनी में तेंदुए के दिखाई देने की सूचना के बाद टीम की ओर से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। इस दौरान डॉ तरुण कुमार, डॉ राहुल सती, अभय जोशी, नवीन जोशी, कृपाल राणा, सुनील प्रसाद, विपिन बिष्ट, गौरव, डीएस रावत आदि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X