{"_id":"6955026af47c71ecb90551a3","slug":"traders-protested-at-the-naveen-mandi-in-haldwani-2025-12-31","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand News: व्यापारियों ने मंडी में किया प्रदर्शन, मांगें नहीं मानने पर बंदी का एलान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand News: व्यापारियों ने मंडी में किया प्रदर्शन, मांगें नहीं मानने पर बंदी का एलान
संवाद न्यूज एजेंसी
Published by: गायत्री जोशी
Updated Wed, 31 Dec 2025 04:31 PM IST
विज्ञापन
सार
हल्द्वानी की नवीन मंडी में दुकानों की लीज के नवीनीकरण मामले में व्यापारियों ने दूसरे दिन भी मंडी सचिव के दफ्तर के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने मंडी सचिव का घेराव कर अपनी मांगों के लिए जमकर हंगामा काटा।
लीज नवीनीकरण को लेकर मंडी समिति सचिव का घेराव करते व्यापारी।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हल्द्वानी की नवीन मंडी में दुकानों की लीज के नवीनीकरण मामले में व्यापारियों ने दूसरे दिन भी मंडी सचिव के दफ्तर के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने मंडी सचिव का घेराव कर अपनी मांगों के लिए जमकर हंगामा काटा। आलू फल आढ़ती व्यापारी और गल्ला मर्चेंट एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र कोई कार्रवाई नहीं हुई तो वह बृहस्पतिवार से मंडी में अनिश्चितकालीन बंदी करेंगे।
Trending Videos
मंडी में पिछले कुछ समय से दुकानों की लीज के नवीनीकरण के लिए व्यापारियों और मंडी प्रशासन में टकराव चल रहा है। मंगलवार को व्यापारियों ने सचिव का घेराव कर कहा कि पूर्व के वर्षों में उन्हें आवंटित की गई 162 दुकानों की लीज का मंडी प्रशासन नवीनीकरण नहीं कर रहा है। मंडी समिति ने उन्हें दुकानों की लीज खत्म होने या नवीनीकरण के लिए कोई सूचना नहीं दी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी समिति का कहना है कि वर्ष 2022 में ही दुकानदारों को लीज खत्म होने संबंधी नोटिस जारी किए जा चुके हैं। समिति नए सर्किल रेट के आधार पर किराया मांग रही है जबकि व्यापारी पुराने सर्किल रेट के आधार पर किराया जमा करा रहे हैं। इसी बात पर दोनों पक्षों में मंगलवार को भी बहसबाजी हुई। कारोबारियों ने मंडी अध्यक्ष अनिल डब्बू पर भी उनकी मांगों की उपेक्षा का आरोप लगाया। प्रदर्शनकारियों में देवानंद सिंधी, राजेंद्र फर्सवाण, दीपक पाठक, चीनू बिंद्रा, अखिल भंडारी, केशव पलड़िया, प्रदीप भंडारी, सोनू गर्ग, विपिन थुवाल आदि शामिल थे।
मंडी में अवैध तरीके से गोदाम और दुकानों के आवंटन का आरोप
व्यापारियों ने उत्तराखंड मंडी परिषद पर उन्हें लगातार परेशान करने का आरोप लगाया। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल महानगर पदाधिकारियों कहा कि कभी अतिक्रमण तो कभी लीज एग्रीमेंट के नाम पर उन्हेें परेशान किया जाता है। व्यापारियों की एक बैठक में महानगर हल्द्वानी अध्यक्ष योगेश शर्मा ने आरोप लगाया कि नवीन मंडी समिति में अनियोजित निर्माण कराकर अवैध तरीके से गोदाम व दुकान आवंटित की जा रही है। कहा कि व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। महामंत्री मनोज जायसवाल, जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, महामंत्री हर्षवर्धन पांडे ने कहा कि संगठन व्यापारियों के आंदोलन में उनके साथ खड़ा हुआ है।
मंडी की स्थापना के समय भुगतान के लिए जो नियम तय किए गए थे उसके आधार पर अधिकतरव्यापारी किराया जमा करा चुके हैं। मंडी समिति की ओर से भुगतान के लिए नोटिस नहीं दिया गया है।
-विजय जोशी, अध्यक्ष, आलू फल आढ़ती व्यापारी एसोसिएशन
व्यापारियों की वर्ष 2022 में ही नोटिस भेजे जा चुके हैं। वह पुरानी दरों के आधार पर भुगतान की बात कह रहे हैं। निदेशालय को अवगत कराया जा चुका है। वहां से जैसे निर्देश होंगे उसी के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।-दिग्विजय सिंह देव, सचिव मंडी समिति
मैंने व्यापारियों की कभी भी उपेक्षा नहीं की है। व्यापारियों से मिलने के लिए कभी भी मना नहीं किया। उनसे वार्ता के लिए हमेशा तैयार हूं।-अनिल कपूर, अध्यक्ष, कृषि उत्पादन मंडी विपणन बोर्ड

कमेंट
कमेंट X