सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Nainital News ›   Six-year-old girl found injured in Gaula river dies talk of falling from a dumper came to fore while playing

Nainital News: गौला नदी में घायल मिली छह वर्षीय बच्ची की मौत, खेलते समय डंपर से गिरने की बात आई सामने

संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल Updated Mon, 24 Apr 2023 03:34 PM IST
सार

छह वर्षीय बेटी मोनिका गंभीर रूप से चोटिल हालत में नदी के पास पड़ी मिली तो परिजन आनन-फानन में उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मोनिका के मामा सुरेंद्र ने बातचीत के दौरान बताया कि रविवार को तीन गाड़ियां भरी जानी थीं।

विज्ञापन
Six-year-old girl found injured in Gaula river dies talk of falling from a dumper came to fore while playing
child dead
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

गौला नदी में खनन वाहनों के भरान के समय एक श्रमिक की छह वर्षीय बेटी चोटिल पड़ी मिली। परिवार वाले उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची के परिजनों ने डंपर से टक्कर की आशंका जताई है। पुलिस के मुताबिक बच्ची के खेल-खेल में गिरने की बात सामने आ रही है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

Trending Videos


यूपी के बरेली स्थित नवाबगंज तहसील के गांव ऐंठपुर निवासी ख्याली राम बीते तीन साल से बनभूलपुरा के आंवला चौकी गेट क्षेत्र में परिवार के साथ रह रहे हैं। परिवार के साथ वह गौला नदी में खनन वाहन भरने का काम करते हैं। पत्नी ममता और साला सुरेंद्र भी उनके साथ मजदूरी करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन


रविवार सुबह करीब 8:30 बजे उनकी छह वर्षीय बेटी मोनिका गंभीर रूप से चोटिल हालत में नदी के पास पड़ी मिली तो परिजन आनन-फानन में उसे लेकर बेस अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया। मोनिका के मामा सुरेंद्र ने बातचीत के दौरान बताया कि रविवार को तीन गाड़ियां भरी जानी थीं। दो वाहनों को भरकर निकाला जा चुका था। उस समय तक मोनिका उनके आसपास ही मौजूद थी और खेल रही थी।

डंपर से टक्कर लगने का अंदेशा
तीसरा डंपर जब भरान के लिए वहां पहुंचा तो उन्हें मोनिका दिखाई नहीं दी। उसकी तलाश की तो कुछ ही दूर पर मोनिका नदी में चोटिल पड़ी हुई थी। उसके पेट, पीठ, हाथ और गर्दन के पास रगड़ने के निशान थे। वहीं तीसरे डंपर का चालक भी मौके से फरार था। उन्होंने डंपर से टक्कर लगने का अंदेशा जताया है।

ये भी पढ़ें...Uttarakhand Weather: हिमस्खलन और बर्फबारी की चेतावनी के बीच SDRF को अलर्ट रहने के निर्देश, अगले सात दिन भारी

दूसरी तरफ पुलिस खेलते समय बच्ची के डंपर से गिरने की बात कह रही है। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में डंपर स्वामी भी पहुंचे थे। एसओ बनभूलपुरा नीरज भाकुनी ने बताया कि परिजनों की ओर से तहरीर नहीं दी गई है। अगर शिकायत मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed