Uttarakhand News: सब-वे निर्माण के कारण जैसलमेर-काठगोदाम एक्सप्रेस का मार्ग बदला, रेलवे ने लिया निर्णय
काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को 12 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा।
विस्तार
हल्द्वानी शहर के काठगोदाम से जैसलमेर जाने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस को 12 दिसंबर को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा। एनईआर के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल के अजमेर-मदार खंड के मध्य समपार संख्या-44 पर सीमित ऊंचाई के सब-वे का निर्माण कार्य होना है। ऐसे में ट्रेन का रूट परिवर्तन किया गया है। जैसलमेर से 12 दिसंबर को चलने वाली 15013/25013 जैसलमेर-काठगोदाम-जैसलमेर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग जोधपुर-मारवाड़-अजमेर-फुलेरा के स्थान पर परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा-रींगस-रेवाड़ी पर चलाई जाएगी।
इस कारण गाड़ी का ठहराव मेड़ता रोड, डेगाना, मकराना, कुचामन सिटी, फुलेरा, रींगस, नीम का थाना, नारनौल एवं अटेली स्टेशनों पर होगा। गाड़ी भगत की कोठी, लूनी, पाली मारवाड़, मारवाड़, ब्यावर, अजमेर, किशनगढ़, जयपुर, गांधीनगर जयपुर, दौसा, बांदीकुई, राजगढ़, अलवर जं., खैरथाल एवं बवल स्टेशनों पर नहीं रूकेगी।
बिना टिकट यात्री पकड़े, लगेज भी बिना शुल्क का मिला
परिवहन निगम के चेकिंग दस्ता ने रुद्रपुर-देहरादून मार्ग पर कई बसों को चेक किया। एआरएम संजय पांडे ने बताया कि रुद्रपुर-खटीमा मार्ग पर तीन यात्री बस में बिना टिक मिले। इसी प्रकार कानपुर-हरिद्वार की बस में एक क्विंटल सामान बिना बुकिंग ले जाया जा रहा था। देहरादून से कानपुर के बीच भी निगम की बस में एक क्विंटल सामान मिला जिसकी बुकिंग नहीं थी। जुर्माना करते हुए संबंधित डिपो को रिपोर्ट भेज दी गई है।