{"_id":"6948d3a2a987bebdd80adbdd","slug":"jewelry-stolen-from-the-shelf-in-haldwani-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"UK: सेल्फ से चुराए जेवरात...तिजोरी काटने में हो गए नाकाम, चोरों ने बड़े इत्मीनान से वारदात को दिया अंजाम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
UK: सेल्फ से चुराए जेवरात...तिजोरी काटने में हो गए नाकाम, चोरों ने बड़े इत्मीनान से वारदात को दिया अंजाम
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:44 AM IST
सार
हल्द्वानी के कुसुमखेड़ा में एक ज्वैलर की दुकान में चोरी की एक विस्तृत योजना के तहत वारदात हुई। चोरों ने पहले सर्राफ की दिनचर्या का अध्ययन किया, फिर बगल की दुकान किराए पर ली। दुकान में घुसकर उन्होंने 25 अलमारियां तोड़कर आभूषण लूटे।
विज्ञापन
हल्द्वानी में ज्वैलरी शोरूम में चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
हल्द्वानी शहर के कुसुमखेड़ा में ज्वैलर की दुकान में चोरी की वारदात को चोरों ने बड़े इत्मीनान से अंजाम दिया। उन्होंने दुकान के अंदर के 25 सेल्फ को तोड़ा और इनमें रखे सोने-चांदी के आभूषण ले गए। उन्होंने दुकान के हर कोने को छान मारा और जहां जो जेवर मिला उठा लिया। इसके बाद चोरों ने यहां रखी तिजोरी को खोलने का प्रयास किया। ड्रिल से काटने की कोशिश की लेकिन नाकाम रहे। सर्राफ की हर गतिविधि थी मालूम अमूमन ज्वैलर दुकान बंद करने के बाद नकदी और आभूषण घर ले जाते हैं लेकिन यहां ऐसा नहीं था। चोरों को भी इस बात की पूरी जानकारी थी। तभी उन्होंने महंगे दाम लगाकर सर्राफ के बगल की ही दुकान किराये पर ले ली।
Trending Videos
13 हजार की जगह साढ़े 22 हजार तय किया था किराया
कुसुमखेड़ा चौराहे के आसपास दुकानों का किराया 13 से 14 हजार रुपये प्रति माह है। नवनीत शर्मा की बगल वाली दुकान को हर हाल में हासिल करने के लिए चोरों ने 22,500 रुपये का चारा फेंक दिया। इसके झांसे में आकर गौरव ने बात तय कर ली। गिरोह के सदस्यों ने पहले यहां चाय और बाद में कपड़े की दुकान खोलने की बात गौरव से कही थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गहन प्लानिंग का हिस्सा थी शुक्रवार की रात
चोरों ने काफी प्लानिंग के बाद वारदात को अंजाम देने के लिए शुक्रवार की रात को चुना था। चोरी को अंजाम देने के बाद वे किराये की दुकान का शटर गिराकर चले गए थे। हल्द्वानी में शनिवार को साप्ताहिक बंदी होती है। ऐसे में किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया। बाजार बंद होने के कारण चोरों को भागने के लिए पर्याप्त समय मिल गया। रविवार को जब ज्वैलर ने दुकान खोली तब जाकर चोरी का पता चला।
फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
घटना के बाद पहुंची फोरेंसिक टीम ने ज्वैलरी और बगल की दुकान से साक्ष्य एकत्र किए। जिस दुकान के जरिये ज्वैलर्स की दुकान में चोर घुसे, उसमें शराब की खाली बोतल, ड्रिल और वेल्डिंग मशीन मिली। इन सभी पर अंगुलियों के निशान टीम ने लिए। वहां मौजूद एक-एक चीज की गहनता के साथ टीम ने छानबीन की।

कमेंट
कमेंट X