{"_id":"6948d1590d5814860c0828ff","slug":"water-crisis-in-basant-vihar-haldwani-2025-12-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uttarakhand: बसंत विहार में जल संकट, तीन हजार लोग प्रभावित; जल संस्थान पर अनदेखी का आरोप","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uttarakhand: बसंत विहार में जल संकट, तीन हजार लोग प्रभावित; जल संस्थान पर अनदेखी का आरोप
अमर उजाला नेटवर्क, हल्द्वानी
Published by: हीरा मेहरा
Updated Mon, 22 Dec 2025 10:34 AM IST
सार
बसंत विहार में पेयजल संकट बना हुआ है। इससे तीन हजार की आबादी प्रभावित हो गई। रविवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए लोगों ने जल संस्थान पर अनदेखी का आरोप लगाया।
विज्ञापन
सांकेतिक तस्वीर।
विज्ञापन
विस्तार
हल्द्वानी शहर के वार्ड-50 आदर्शनगर मुखानी के बसंत विहार में पेयजल संकट बना हुआ है। इससे तीन हजार की आबादी प्रभावित हो गई। रविवार को लोगों के सब्र का बांध टूट गया। गुस्साए लोगों ने जल संस्थान पर अनदेखी का आरोप लगाया। इसकी भनक लगते ही जल संस्थान का लाइनमैन मौके पर पहुंचा और जल्द पेयजलापूर्ति दुरुस्त करने का भरोसा दिलाया। प्रभावित क्षेत्र में टैंकरों से पानी बांटा गया तब जाकर लोग शांत हुए।
Trending Videos
पार्षद नीमा भट्ट ने बताया कि जगन्नाथ विहार, बसंत विहार फेस वन व टू, गणेश विहार, मित्र काॅलोनी और शिवपुरम में चार दिन से पेयजलापूर्ति ठप है। जिन लोगों के पास पानी की स्टोरेज है उनका तो काम चल रहा है लेकिन अधिकतर लोग इससे प्रभावित हैं। जल संस्थान के अधिकारियों से संपर्क किया गया तो उन्हें भी समस्या की वजह पता नहीं है। बताया गया कि पूर्व में यहां पेयजल लाइन के लिए खोदाई की गई थी, इस दौरान पानी की लाइन के क्षतिग्रस्त होने की संभावना जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
नहर कवरिंग से पहले पेयजल लाइन शिफ्टिंग शुरू
हल्द्वानी। सुशीला तिवारी अस्पताल के पीछे केनाल सर्विस रोड पर नहर को कवर किया जाना है। सिंचाई विभाग करीब 19 करोड़ की लागत से यह काम करेगा। इससे पहले जल संस्थान ने टीपीनगर तिराहे तक दो किमी पेयजल लाइन की शिफ्टिंग कार्य रविवार से शुरू कर दिया है। यहां चार और ढाई इंच व्यास वाली लाइन शिफ्ट होनी है। जल संस्थान के सहायक अभियंता प्रमोद पांडे ने बताया कि 10 दिन में यह काम पूरा कर लिया जाएगा।
नैनीताल रोड पर टूटी पेयजल लाइन
हल्द्वानी। शहर में चार दशक पहले बिछी पेयजल लाइनें जवाब देने लगी हैं। नैनीताल रोड पर कालूसिद्ध मंदिर के निकट 12 इंच की व्यास वाली पाइपलाइन क्षतिग्रस्त होने से बरेली रोड और रामपुर रोड की कुछ कॉलोनियों में पेयजलापूर्ति प्रभावित है। जल संस्थान के अधिकारियों के अनुसार सोमवार शाम तक लाइन जोड़ दी जाएगी।
66 बसंत विहार में गौला वाले पानी की सप्लाई है। लोगों की शिकायत पर टैंकरों से पानी बांटा गया है। सोमवार को लाइन की जांच कराने के बाद ही असल वजह पता चलेगी।
- रवींद्र कुमार, एई जल संस्थान

कमेंट
कमेंट X