{"_id":"691f86980f379830ab0687e6","slug":"married-womans-body-found-hanging-from-a-noose-haldwani-news-c-8-1-hld1044-674310-2025-11-21","type":"story","status":"publish","title_hn":"Nainital News: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Nainital News: फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Fri, 21 Nov 2025 02:52 AM IST
विज्ञापन
प्रतीकात्मक
विज्ञापन
हल्द्वानी। मंडी चौकी क्षेत्र के गौला गेट हाथी खाल निवासी योगिता सक्सेना (23 वर्ष) का शव बुधवार रात घर में ही फंदे से लटका मिला। परिजन उसे उतारकर एसटीएच ले गए।
यहां लाने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी। एसटीएच से शव मोर्चरी भेजा गया। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया। पुलिस जांच में जुटी है।
मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि गौलाखनन में कार्य करने वाले गौतम गंभीर की पत्नी योगिता का शव उसके घर में मिला। पुलिस को रात में सूचना नहीं दी गई थी।
बृहस्पतिवार की सुबह गांव से ही सूचना मिली तो जांच की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई होगी। माई सिटी रिपोर्टर
Trending Videos
यहां लाने से पहले उसकी मौत हो चुकी थी। एसटीएच से शव मोर्चरी भेजा गया। बृहस्पतिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार वालों को सौंपा गया। पुलिस जांच में जुटी है।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा ने बताया कि गौलाखनन में कार्य करने वाले गौतम गंभीर की पत्नी योगिता का शव उसके घर में मिला। पुलिस को रात में सूचना नहीं दी गई थी।
बृहस्पतिवार की सुबह गांव से ही सूचना मिली तो जांच की गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत का कारण सामने आएगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर अगली कार्रवाई होगी। माई सिटी रिपोर्टर