{"_id":"694d1725f2e5ba23b90d3972","slug":"pawandeep-rajan-and-b-praak-stole-the-show-at-the-carnival-evening-in-nainital-2025-12-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Uk: पवनदीप राजन और बी प्राक ने नाम रही कार्निवाल की शाम, दर्शकों को किया झूमने पर मजबूर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Uk: पवनदीप राजन और बी प्राक ने नाम रही कार्निवाल की शाम, दर्शकों को किया झूमने पर मजबूर
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: गायत्री जोशी
Updated Thu, 25 Dec 2025 04:26 PM IST
सार
नैनीताल जिला प्रशासन और जिला पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित विंटर कार्निवाल की शाम पवनदीप राजन और बी प्राक ने नाम रही। दोनों ही गायकों ने अपनी गायकी से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
विज्ञापन
मंच पर सुरों का जादू बिखेरते हुए बी प्राक।
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
नैनीताल जिला प्रशासन और जिला पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित विंटर कार्निवाल की शाम पवनदीप राजन और बी प्राक ने नाम रही। दोनों ही गायकों ने अपनी गायकी से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। बता दें विंटर पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित कार्निवाल में बुधवार को कुमाऊनी, गढ़वाली, हिंदी और पंजाबी गीतों की धूम रही।
पवनदीप ने कैसा हुआ तू इतना जरूरी कैसे हुआ..,ले जाए मुझे कहां हवाएं...,आज मौसम बढ़ा बेमन है बढ़ा..., केसरी तेरा इश्क है पिया.. चन्ना मेरे आ आदि गाने गाकर दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी।
पंजाबी गायक बी प्राक ने तेरी मिट्टी में मिल जावा..,की प्रस्तुति से लोगों की खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा उन्होंने रूह मेरी तड़पेगी जानी दिल भी रोयेगा..., मैंनू तेरा मन भरया....,तेरी मिट्टी में मिल जावा.., सारी दुनिया जला देंगे.., दिल तोड़ के हंसती हो मेरा बफाएं मेरी याद करोगी..अच्छा चलता हूं दुवाओं में याद रखना...की प्रस्तुति पर लोगों को खूब झुमाया। इससे पूर्व उत्तराखंड के लोक गायक किशन महिपाल ने जिया कोरी कोरी..,भानु मेरी..,ए जानू..,आदि गीतों की प्रस्तुति दी।
लोक गायक इंदर आर्या ने गुलाबी सरारा...,रंगीली भौजी...आदि गीतों से समा बांधा। स्थानीय कलाकारों ने भी कई सांस्कृतिक गीतों व नृत्य पेश किए। स्थानीय कलाकार पुष्कर मेहर ने ओ नंदा सुनंदा..., राकेश जोशी ने न्यौली रूमाली को हल्दी रंग...महिपाल मेहता ने नारंगी साड़ी काल बिलाग आदि प्रस्तुति देकर रंग जमाया।
इस मौके पर आयुक्त दीपक रावत, डीएम ललित मोहन रयाल, विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एडीएम विवेक रॉय, एसडीएम नवाजिश खलिक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, हरीश राणा, रुचिर साह, दया किशन पोखरिया, नितिन कार्की आदि मौजूद रहे।
कुमाऊनी फूड कार्नर में जुटी भीड़
पहाड़ी उत्पादों के साथ ही पहाड़ी फूड कार्नर के स्टॉल पर लोगों की भीड़ दिनभर जुटी रही। फूड कार्नर में मंडवे के मोमो समेत अन्य पकवानों के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। पहाड़ी टोपी भी लोगों ने जमकर खरीदी।
Trending Videos
पवनदीप ने कैसा हुआ तू इतना जरूरी कैसे हुआ..,ले जाए मुझे कहां हवाएं...,आज मौसम बढ़ा बेमन है बढ़ा..., केसरी तेरा इश्क है पिया.. चन्ना मेरे आ आदि गाने गाकर दर्शकों की खूब वाह-वाही लूटी।
विज्ञापन
विज्ञापन
पंजाबी गायक बी प्राक ने तेरी मिट्टी में मिल जावा..,की प्रस्तुति से लोगों की खूब तालियां बटोरीं। इसके अलावा उन्होंने रूह मेरी तड़पेगी जानी दिल भी रोयेगा..., मैंनू तेरा मन भरया....,तेरी मिट्टी में मिल जावा.., सारी दुनिया जला देंगे.., दिल तोड़ के हंसती हो मेरा बफाएं मेरी याद करोगी..अच्छा चलता हूं दुवाओं में याद रखना...की प्रस्तुति पर लोगों को खूब झुमाया। इससे पूर्व उत्तराखंड के लोक गायक किशन महिपाल ने जिया कोरी कोरी..,भानु मेरी..,ए जानू..,आदि गीतों की प्रस्तुति दी।
लोक गायक इंदर आर्या ने गुलाबी सरारा...,रंगीली भौजी...आदि गीतों से समा बांधा। स्थानीय कलाकारों ने भी कई सांस्कृतिक गीतों व नृत्य पेश किए। स्थानीय कलाकार पुष्कर मेहर ने ओ नंदा सुनंदा..., राकेश जोशी ने न्यौली रूमाली को हल्दी रंग...महिपाल मेहता ने नारंगी साड़ी काल बिलाग आदि प्रस्तुति देकर रंग जमाया।
इस मौके पर आयुक्त दीपक रावत, डीएम ललित मोहन रयाल, विधायक सरिता आर्या, पालिकाध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, एडीएम विवेक रॉय, एसडीएम नवाजिश खलिक, जिला पर्यटन विकास अधिकारी अतुल भंडारी, हरीश राणा, रुचिर साह, दया किशन पोखरिया, नितिन कार्की आदि मौजूद रहे।
कुमाऊनी फूड कार्नर में जुटी भीड़
पहाड़ी उत्पादों के साथ ही पहाड़ी फूड कार्नर के स्टॉल पर लोगों की भीड़ दिनभर जुटी रही। फूड कार्नर में मंडवे के मोमो समेत अन्य पकवानों के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही। पहाड़ी टोपी भी लोगों ने जमकर खरीदी।

कमेंट
कमेंट X