{"_id":"63f0d3fe825ecf7d7d0cd656","slug":"taekwondo-latika-gold-nainital-news-c-8-1-56807-2023-02-18","type":"story","status":"publish","title_hn":"नैनीताल: लतिका को एशियन ताइक्वांडो यूनियन का सदस्य चुना","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
नैनीताल: लतिका को एशियन ताइक्वांडो यूनियन का सदस्य चुना
संवाद न्यूज एजेंसी, नैनीताल
Updated Sat, 18 Feb 2023 07:05 PM IST
विज्ञापन

नैनीताल। भीमताल निवासी लतिका भंडारी ने 10 से 12 फरवरी तक नासिक महाराष्ट्र में सीनियर राष्ट्रीय खेलों के तहत हुई ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर नगर तथा प्रदेश का नाम रोशन किया है। लतिका ने पंजाब, उत्तर प्रदेश, हरियाणा एवं महाराष्ट्र के खिलाड़ियों को हराया। लतिका की उपलब्धि पर लतिका को एशियन ताइक्वांडो यूनियन का भी सदस्य घोषित किया गया है।
लतिका भंडारी ने मोबाइल पर हुई बातचीत में यह जानकारी दी। इससे पूर्व लतिका ने पोखरा नेपाल में हुई तीसरी माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य जीता था। नगर से ही ताइक्वांडो की शुरुआत करने वाली लतिका भंडारी ने मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग लेते हुए उसी राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीते। अब वह उत्तराखंड के लिए खेल रही हैं। पिता महेंद्र भंडारी और माता नीमा भंडारी ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताई है।
विज्ञापन

Trending Videos
लतिका भंडारी ने मोबाइल पर हुई बातचीत में यह जानकारी दी। इससे पूर्व लतिका ने पोखरा नेपाल में हुई तीसरी माउंट एवरेस्ट अंतरराष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कांस्य जीता था। नगर से ही ताइक्वांडो की शुरुआत करने वाली लतिका भंडारी ने मध्य प्रदेश में ट्रेनिंग लेते हुए उसी राज्य के लिए स्वर्ण पदक जीते। अब वह उत्तराखंड के लिए खेल रही हैं। पिता महेंद्र भंडारी और माता नीमा भंडारी ने बेटी की उपलब्धि पर खुशी जताई है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कमेंट
कमेंट X