{"_id":"686cbb4ff6f0f06ff806cbcc","slug":"under-the-pm-kusum-yojana-farmers-are-installing-solar-pumps-for-irrigation-in-ramnagar-2025-07-08","type":"story","status":"publish","title_hn":"Ramnagar News: प्यासी धरती को ठंडक दे रही सूरज की तपिश, 80 प्रतिशत सरकार और 20 फीसदी खर्च करेंगे काश्तकार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Ramnagar News: प्यासी धरती को ठंडक दे रही सूरज की तपिश, 80 प्रतिशत सरकार और 20 फीसदी खर्च करेंगे काश्तकार
अमर उजाला नेटवर्क, नैनीताल
Published by: हीरा मेहरा
Updated Tue, 08 Jul 2025 12:01 PM IST
विज्ञापन
सार
पीएम कुसुम योजना से किसान सिंचाई के लिए सोलर पंप लगा रहे हैं। इसके लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। रामनगर क्षेत्र में अब तक 22 से अधिक सोलर पंप लगाए जा चुके हैं और 10 से अधिक प्रस्तावित हैं।

पीएम कुसुम योजना
- फोटो : अमर उजाला
विस्तार
प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाअभियान (पीएम कुसुम) योजना से किसान सिंचाई के लिए सोलर पंप लगा रहे हैं। इसके लिए सरकार सब्सिडी दे रही है। रामनगर क्षेत्र में अब तक 22 से अधिक सोलर पंप लगाए जा चुके हैं और 10 से अधिक प्रस्तावित हैं। सोलर पंप लगाने के लिए किसानों के पास स्वयं की 300 फीट बोरिंग होना अनिवार्य है।
विज्ञापन

Trending Videos
लघु सिंचाई खंड के अपर सहायक अभियंता प्रमोद कुमार ने बताया कि सोलर पंप के लिए किसानों को 80 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है, जबकि 20 फीसदी धनराशि किसानों को देनी होगी। 7.5 हॉर्स पावर सोलर पंप की लागत 4,28,736 रुपये हैं। सब्सिडी के बाद इसमें किसानों को मात्र 85,747 रुपये ही खर्च करने होंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
काश्तकारों को सिंचाई सोलर पंप लगाने के लिए सब्सिडी दी जा रही है। किसान इसका लाभ उठा रहे हैं और लगातार सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन कर रहे हैं। - प्रशांत कुमार, ईई, लघु सिंचाई खंड
कमेंट
कमेंट X