{"_id":"6954120123c5e5b20f0d9f3a","slug":"56-complaints-were-received-at-the-multi-purpose-camp-at-gic-kilkileshwar-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119317-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: जीआईसी किलकिलेश्वर में बहुउद्देश्य शिविर में 56 शिकायतें आईं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: जीआईसी किलकिलेश्वर में बहुउद्देश्य शिविर में 56 शिकायतें आईं
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 30 Dec 2025 11:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने रखी समस्याएं
संवाद न्यूज एजेंसी
कीर्तिनगर। विकास खंड के जीआईसी किलकिलेश्वर में मंगलबार को लगे बहुउद्देशीय शिविर में 56 शिकायतें मिलीं। जिनमें से अधिकतर का जिलाधिकारी टिहरी और अधिकारियों ने निस्तारण कर दिया।
डीएम नितिका खंडेवाल की अध्यक्षता और विधायक विनोद कंडारी की मौजूदगी में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने समस्याएं रखीं। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग ने दो महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की।
शिविर में सचिव एसएन पांडेय ने कहा कि 31 जनवरी तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान हो रहा है। इस मौके पर रानीहाट गांव के रघुवीर लाल ने रेल परियोजना से जुड़ी समस्या रखी, बड़कोट गांव के सतीश थपलियाल ने गुलदार की दहशत के कारण रात को खेतों की सिंचांई में आ रही परेशानी बताई। उन्होंने जंगली जानवरों के लिए जंगलों में पानी की व्यवस्था किए जाने का सुझाव रखा।
ज्येष्ठ प्रमुख जगत नारायण रतूड़ी ने साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम पर जोर देने को कहा। साथ ही घेरबाड़ के मानक को 25 नाली से घटाकर 10 नाली किए जाने की मांग रखी। सुंदरमणी डबराल ने नैनीसैंण-पटवाड़ा मोटर मार्ग के किनारे पौधरोपण की मांग की। जिला पंचायत सदस्य निर्मला भंडारी ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील के कारण सुपाणा-धारी मोटर मार्ग के धंसे हुए भाग को डायवर्ट करने और रेलवे के नैथाणा मोटर पुल को बैरांगना से जोड़ने की मांग की। प्रधान सोहन प्रसाद ने भ्यूपाणी गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की।
डॉ. प्रताप भंडारी ने कूड़ा निस्तारण की समस्या रखी, साथ ही श्रीनगर जल विद्युत परियोजना का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि परियोजना के कारण लोगों को अनेक समस्याएं झेलनी पड़ रही है। प्रधान यशोदा देवी ने पठवाड़ा गांव में पेयजल संकट का मामला उठाया। जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल ने मुल्यागांव में अलकनंदा नदी के पास बंजी जंपिंग के निर्माण में एनजीटी के मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप गोदियाल ने पांणव-गडराखाल मोटर मार्ग और कीर्तिनगर के मोलू भरदारी पार्क के समीप शौचालय निर्माण की मांग की। प्रधान राजेश्वरी देवी, नरेंद्र भट्ट, क्षेप. अंजली चौहान आदि ने भी अपने गांव की समस्या रखी।-- -- -- -- -- -- -- -- --
छुट्टी के बाद बच्चों की गतिविधि पर ड्रोन से रहेगी नजर
श्रीनगर। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में मौजूद देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब छ्ट्टी होने पर ड्रोन उड़ाया जाएगा और बच्चों की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी कि कौन उनसे मिल रहा है, क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैंं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के सभी विद्यालयों के लिए ड्रोन खरीद के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
कीर्तिनगर। विकास खंड के जीआईसी किलकिलेश्वर में मंगलबार को लगे बहुउद्देशीय शिविर में 56 शिकायतें मिलीं। जिनमें से अधिकतर का जिलाधिकारी टिहरी और अधिकारियों ने निस्तारण कर दिया।
डीएम नितिका खंडेवाल की अध्यक्षता और विधायक विनोद कंडारी की मौजूदगी में आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने समस्याएं रखीं। शिविर में विभिन्न विभागों ने स्टॉल लगाकर लोगों को सेवाएं प्रदान की। कार्यक्रम में बाल विकास विभाग ने दो महिलाओं को महालक्ष्मी किट वितरित की।
विज्ञापन
विज्ञापन
शिविर में सचिव एसएन पांडेय ने कहा कि 31 जनवरी तक यह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जिसमें प्राथमिकता से समस्याओं का समाधान हो रहा है। इस मौके पर रानीहाट गांव के रघुवीर लाल ने रेल परियोजना से जुड़ी समस्या रखी, बड़कोट गांव के सतीश थपलियाल ने गुलदार की दहशत के कारण रात को खेतों की सिंचांई में आ रही परेशानी बताई। उन्होंने जंगली जानवरों के लिए जंगलों में पानी की व्यवस्था किए जाने का सुझाव रखा।
ज्येष्ठ प्रमुख जगत नारायण रतूड़ी ने साइबर क्राइम की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता कार्यक्रम पर जोर देने को कहा। साथ ही घेरबाड़ के मानक को 25 नाली से घटाकर 10 नाली किए जाने की मांग रखी। सुंदरमणी डबराल ने नैनीसैंण-पटवाड़ा मोटर मार्ग के किनारे पौधरोपण की मांग की। जिला पंचायत सदस्य निर्मला भंडारी ने श्रीनगर जल विद्युत परियोजना की झील के कारण सुपाणा-धारी मोटर मार्ग के धंसे हुए भाग को डायवर्ट करने और रेलवे के नैथाणा मोटर पुल को बैरांगना से जोड़ने की मांग की। प्रधान सोहन प्रसाद ने भ्यूपाणी गांव को सड़क से जोड़ने की मांग की।
डॉ. प्रताप भंडारी ने कूड़ा निस्तारण की समस्या रखी, साथ ही श्रीनगर जल विद्युत परियोजना का संचालन कर रही कंपनी के खिलाफ आक्रोश जताते हुए कहा कि परियोजना के कारण लोगों को अनेक समस्याएं झेलनी पड़ रही है। प्रधान यशोदा देवी ने पठवाड़ा गांव में पेयजल संकट का मामला उठाया। जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह असवाल ने मुल्यागांव में अलकनंदा नदी के पास बंजी जंपिंग के निर्माण में एनजीटी के मानकों की अनदेखी का आरोप लगाया। सामाजिक कार्यकर्ता प्रदीप गोदियाल ने पांणव-गडराखाल मोटर मार्ग और कीर्तिनगर के मोलू भरदारी पार्क के समीप शौचालय निर्माण की मांग की। प्रधान राजेश्वरी देवी, नरेंद्र भट्ट, क्षेप. अंजली चौहान आदि ने भी अपने गांव की समस्या रखी।
छुट्टी के बाद बच्चों की गतिविधि पर ड्रोन से रहेगी नजर
श्रीनगर। जन-जन की सरकार, जन-जन के द्वार कार्यक्रम में मौजूद देवप्रयाग विधानसभा के विधायक विनोद कंडारी ने बच्चों में बढ़ रही नशे की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अब छ्ट्टी होने पर ड्रोन उड़ाया जाएगा और बच्चों की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी कि कौन उनसे मिल रहा है, क्या कर रहे हैं, कहां जा रहे हैंं। उन्होंने विधानसभा क्षेत्र देवप्रयाग के सभी विद्यालयों के लिए ड्रोन खरीद के लिए 3 लाख रुपये देने की घोषणा की।

कमेंट
कमेंट X