{"_id":"6953e15623c5e5b20f0d9f26","slug":"effigy-burnt-at-the-gate-of-garhwal-university-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119319-2025-12-30","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: गढ़वाल विवि के गेट पर फूंका पुतला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: गढ़वाल विवि के गेट पर फूंका पुतला
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 30 Dec 2025 07:57 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
श्रीनगर। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग और तथाकथित वीआईपी पर अब तक कार्रवाई न होने को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की और पुतला दहन किया। छात्रों का कहना था कि सरकार मामले में लीपापोती कर रही है। प्रदर्शन में पूर्व छात्र संघ महासचिव आंचल राणा, प्रीतम सिंह नेगी, मयंक, अमन पुंडीर, आदित्य, आशीष राणा, सुरेंद्र सिंह और सरोजिनी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
किसान मंच ने गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन
श्रीनगर। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बढ़ते जनआक्रोश के बीच किसान मंच ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। किसान मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष भोपाल सिंह चौधरी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपतिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजा गया है।
कहा गया कि यह मामला अब केवल आपराधिक नहीं बल्कि न्याय, लोकतंत्र और शासन पर जनता के विश्वास से जुड़ा गंभीर विषय बन चुका है। अब तक की जांच से जनता संतुष्ट नहीं है। युवा समाजसेवी कल्पेश्वर चौधरी ने कहा कि यह मामला उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा है और निष्पक्ष जांच के बिना न्याय संभव नहीं। संरक्षक पीयूष जोशी ने कहा कि जनता का भरोसा बहाल करने के लिए सीबीआई जांच आवश्यक है। जन अधिकार मोर्चा के संस्थापक गणेश भट्ट ने चेतावनी दी कि न्याय न मिलने पर जन आंदोलन स्वाभाविक होगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को भी भेजी गई है। इस मौके पर किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय, कल्पतर चौधरी, रुपेश नागी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।
Trending Videos
श्रीनगर। अंकिता भंडारी हत्याकांड में न्याय की मांग और तथाकथित वीआईपी पर अब तक कार्रवाई न होने को लेकर छात्रों का गुस्सा फूट पड़ा। मंगलवार को गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। छात्रों ने मामले की सीबीआई जांच कराने और दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की और पुतला दहन किया। छात्रों का कहना था कि सरकार मामले में लीपापोती कर रही है। प्रदर्शन में पूर्व छात्र संघ महासचिव आंचल राणा, प्रीतम सिंह नेगी, मयंक, अमन पुंडीर, आदित्य, आशीष राणा, सुरेंद्र सिंह और सरोजिनी समेत बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
किसान मंच ने गृह मंत्री को भेजा ज्ञापन
श्रीनगर। अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बढ़ते जनआक्रोश के बीच किसान मंच ने केंद्र सरकार से तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। किसान मंच के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं उपाध्यक्ष भोपाल सिंह चौधरी के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी श्रीनगर के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपतिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को ज्ञापन भेजा गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कहा गया कि यह मामला अब केवल आपराधिक नहीं बल्कि न्याय, लोकतंत्र और शासन पर जनता के विश्वास से जुड़ा गंभीर विषय बन चुका है। अब तक की जांच से जनता संतुष्ट नहीं है। युवा समाजसेवी कल्पेश्वर चौधरी ने कहा कि यह मामला उत्तराखंड की बेटियों की सुरक्षा से जुड़ा है और निष्पक्ष जांच के बिना न्याय संभव नहीं। संरक्षक पीयूष जोशी ने कहा कि जनता का भरोसा बहाल करने के लिए सीबीआई जांच आवश्यक है। जन अधिकार मोर्चा के संस्थापक गणेश भट्ट ने चेतावनी दी कि न्याय न मिलने पर जन आंदोलन स्वाभाविक होगा। ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रधानमंत्री एवं राष्ट्रपति को भी भेजी गई है। इस मौके पर किसान मंच प्रदेश अध्यक्ष कार्तिक उपाध्याय, कल्पतर चौधरी, रुपेश नागी सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

कमेंट
कमेंट X