{"_id":"694a80947710d564210c5029","slug":"bhuvan-pujari-will-remain-the-laxmanjhula-station-house-officer-pauri-news-c-51-1-pri1001-112601-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष बने रहेंगे भुवन पुजारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: लक्ष्मणझूला थानाध्यक्ष बने रहेंगे भुवन पुजारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 23 Dec 2025 05:14 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
संवाद न्यूज एजेंसी
पौड़ी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के तबादले को छोड़कर अन्य सभी तबादले यथावत रहेंगे। एसएसपी सर्वेश पंवार ने सात निरीक्षकों सहित 22 अधिकारियों का बीते 21 दिसंबर को तबादला किया था। इन तबादलों पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने पुलिस अधिनियम व प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं पाते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। अब उन्होंने इस प्रकरण में संशोधित आदेश जारी किया है जिसमें थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला भुवन चंद्र पुजारी को छोड़कर अन्य तबादले यथावत रहेंगे। इससे जिले में 20 अधिकारियों के दायित्वों में हुआ फेरबदल बरकरार रहेगा। वहीं, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला भुवन चंद्र पुजारी को प्रभारी एफएसएल यूनिट श्रीनगर, एसआई हर्ष अरोड़ा को पुलिस लाइन पौड़ी से थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के आदेश को निरस्त किया गया है।
Trending Videos
पौड़ी। थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के तबादले को छोड़कर अन्य सभी तबादले यथावत रहेंगे। एसएसपी सर्वेश पंवार ने सात निरीक्षकों सहित 22 अधिकारियों का बीते 21 दिसंबर को तबादला किया था। इन तबादलों पर आईजी गढ़वाल राजीव स्वरूप ने पुलिस अधिनियम व प्रक्रियाओं के अनुरूप नहीं पाते हुए तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी थी। अब उन्होंने इस प्रकरण में संशोधित आदेश जारी किया है जिसमें थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला भुवन चंद्र पुजारी को छोड़कर अन्य तबादले यथावत रहेंगे। इससे जिले में 20 अधिकारियों के दायित्वों में हुआ फेरबदल बरकरार रहेगा। वहीं, थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला भुवन चंद्र पुजारी को प्रभारी एफएसएल यूनिट श्रीनगर, एसआई हर्ष अरोड़ा को पुलिस लाइन पौड़ी से थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला के आदेश को निरस्त किया गया है।

कमेंट
कमेंट X