{"_id":"694a82b6aa728c6cc80e33f9","slug":"dhari-devi-committee-presented-a-water-cooler-to-the-school-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-119137-2025-12-23","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: धारी देवी समिति ने स्कूल को भेंट किया वाटर कूलर","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: धारी देवी समिति ने स्कूल को भेंट किया वाटर कूलर
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Tue, 23 Dec 2025 05:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। धारी देवी मंदिर समिति की ओर से आनंदा इंटरनेशनल स्कूल ढामक में बच्चों की सुविधा के लिए एक वाटर कूलर प्रदान किया गया। इस मौके पर मंदिर समिति के अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद पांडेय का विद्यालय परिवार की ओर से आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम के दौरान केजी सेक्शन के बच्चों को साल भर की खेलकूद प्रतियोगिताओं के पुरस्कार वितरित किए गए। मंदिर समिति के अध्यक्ष पांडेय ने विद्यालय को हर संभव सहयोग देने की बात कही व विद्यालय की कार्यप्रणाली पर खुशी जताई। इस अवसर पर पार्षद राजेंद्र सिहं नेगी, प्रधानाचार्य गीता भंडारी, विद्यालय समिति के अध्यक्ष डॉ. उत्तम भंडारी, राजेश पांडेय, गौरव बुटोला, सुदर्शन कुंवर आदि मौजूद रहे।
संगोष्ठी में वेद व भारतीय पुरातन संस्कृति के बारे में दी जानकारी
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित क्रियाकलाप केंद्र में भारतीय भाषा परिवार दिल्ली व विवि के हिंदी विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में हिमालय ज्योतिष संरक्षण एवं विकास परिषद के अध्यक्ष आचार्य भाष्करानंद अण्थ्वाल ने वेदों के अंग, वैदिक ज्योतिष, खगोलीय गणना, ऋतु परिवर्तन, नक्षत्र, मेष संक्रांति के बारे में ज्योतिषीय विचार रखे I उन्होंने संगोष्ठी के आयोजन के लिए भारतीय भाषा परिवार के समन्वयक प्रो. रमेशचंद्र शर्मा एवं हिंदी तथा आधुनिक भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गुड्डी पंवार बिष्ट का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
Trending Videos
संगोष्ठी में वेद व भारतीय पुरातन संस्कृति के बारे में दी जानकारी
श्रीनगर। एचएनबी गढ़वाल विवि के चौरास परिसर स्थित क्रियाकलाप केंद्र में भारतीय भाषा परिवार दिल्ली व विवि के हिंदी विभाग की ओर से आयोजित संगोष्ठी में हिमालय ज्योतिष संरक्षण एवं विकास परिषद के अध्यक्ष आचार्य भाष्करानंद अण्थ्वाल ने वेदों के अंग, वैदिक ज्योतिष, खगोलीय गणना, ऋतु परिवर्तन, नक्षत्र, मेष संक्रांति के बारे में ज्योतिषीय विचार रखे I उन्होंने संगोष्ठी के आयोजन के लिए भारतीय भाषा परिवार के समन्वयक प्रो. रमेशचंद्र शर्मा एवं हिंदी तथा आधुनिक भाषा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. गुड्डी पंवार बिष्ट का आभार व धन्यवाद व्यक्त किया।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X