{"_id":"69720ea5093e0af8740dc5ff","slug":"information-regarding-applications-for-cuet-has-been-provided-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-119805-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: सीयूईटी के लिए आवेदन की दी जानकारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: सीयूईटी के लिए आवेदन की दी जानकारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:18 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
श्रीनगर। गढ़वाल विवि की ओर से संचालित सीयूईटी (यूजी) प्रवेश परीक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत चौरास परिसर में विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पौड़ी जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को सीयूईटी के लिए आवेदन की कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पौड़ी तथा गढ़वाल विवि की ओर से सीयूईटी जागरूकता के लिए गठित टीम ने 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा स्वरूप एवं विषय चयन के बारे में जानकारी दी। डॉ. कपिल पंवार ने कहा कि कई छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी नहीं होती और वह सीयूईटी के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डॉ. वरुण बर्थवाल ने बताया कि सीयूईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। इसलिए इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को शीघ्र आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए। डॉ. गंभीर सिंह कठैत ने फॉर्म भरते समय विवि की मैपिंग को ध्यान में रखते हुए विषय चयन में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। इस अवसर पर शिक्षिका दिव्या नौटियाल, कांति किमोठी, अमिता सिंह और अंजना आदि मौजूद रहे। संवाद
Trending Videos
श्रीनगर। गढ़वाल विवि की ओर से संचालित सीयूईटी (यूजी) प्रवेश परीक्षा जागरूकता अभियान के अंतर्गत चौरास परिसर में विशेष मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पौड़ी जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए छात्र-छात्राओं को सीयूईटी के लिए आवेदन की कई महत्वपूर्ण जानकारी दी।
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पौड़ी तथा गढ़वाल विवि की ओर से सीयूईटी जागरूकता के लिए गठित टीम ने 40 से अधिक छात्र-छात्राओं को आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा स्वरूप एवं विषय चयन के बारे में जानकारी दी। डॉ. कपिल पंवार ने कहा कि कई छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया की पर्याप्त जानकारी नहीं होती और वह सीयूईटी के लिए आवेदन नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। डॉ. वरुण बर्थवाल ने बताया कि सीयूईटी के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जनवरी है। इसलिए इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं को शीघ्र आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करनी चाहिए। डॉ. गंभीर सिंह कठैत ने फॉर्म भरते समय विवि की मैपिंग को ध्यान में रखते हुए विषय चयन में विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी। इस अवसर पर शिक्षिका दिव्या नौटियाल, कांति किमोठी, अमिता सिंह और अंजना आदि मौजूद रहे। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X