{"_id":"6972103bc5ba7bff180dc3e8","slug":"the-ghee-lotus-ritual-will-be-performed-at-kamleshwar-mahadev-temple-on-the-25th-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-119797-2026-01-22","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: कमलेश्वर महादेव मंदिर में घृत कमल अनुष्ठान 25 को होगा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: कमलेश्वर महादेव मंदिर में घृत कमल अनुष्ठान 25 को होगा
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Thu, 22 Jan 2026 05:25 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। प्राचीन कमलेश्वर महादेव मंदिर में प्रत्येक वर्ष होने वाले घृत कमल अनुष्ठान को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मंदिर परिसर को भव्य रूप से सजाया गया है। इस वर्ष यह आयोजन 25 जनवरी को अचला सप्तमी के दिन होगा।
बैकुंठ चतुर्दशी के बाद यह पर्व मंदिर का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन है। महंत 108 आशुतोष पुरी ने बताया कि घृत कमल गढ़वाल की सदियों पुरानी परंपरा है। राजकाल में गढ़नरेश की ओर से कमलेश्वर महादेव मंदिर को समर्पित 64 गुंठ गांव इस अनुष्ठान से जुड़े थे। घृत कमल के अवसर पर इन गांवों से अंचला सप्तमी के रूप में गेहूं, मंडुवा, तिल व अन्य अनाज लाए जाते थे। इन्हीं अन्नों से भगवान भोलेनाथ के लिए व्यंजन तैयार कर भोग अर्पित किया जाता था। आज भी उस दौर के पारंपरिक बर्तन मंदिर में सुरक्षित हैं। महंत ने बताया कि यह परंपरा चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून पांच जिलों के 64 गांवों से जुड़ी रही और 1872 तक निभाई जाती रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर भारत में कमलेश्वर महादेव मंदिर एकमात्र ऐसा स्थान है जहां घृत कमल का यह दुर्लभ अनुष्ठान आज भी होता है। संवाद
Trending Videos
बैकुंठ चतुर्दशी के बाद यह पर्व मंदिर का दूसरा सबसे बड़ा आयोजन है। महंत 108 आशुतोष पुरी ने बताया कि घृत कमल गढ़वाल की सदियों पुरानी परंपरा है। राजकाल में गढ़नरेश की ओर से कमलेश्वर महादेव मंदिर को समर्पित 64 गुंठ गांव इस अनुष्ठान से जुड़े थे। घृत कमल के अवसर पर इन गांवों से अंचला सप्तमी के रूप में गेहूं, मंडुवा, तिल व अन्य अनाज लाए जाते थे। इन्हीं अन्नों से भगवान भोलेनाथ के लिए व्यंजन तैयार कर भोग अर्पित किया जाता था। आज भी उस दौर के पारंपरिक बर्तन मंदिर में सुरक्षित हैं। महंत ने बताया कि यह परंपरा चमोली, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी और देहरादून पांच जिलों के 64 गांवों से जुड़ी रही और 1872 तक निभाई जाती रही। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर भारत में कमलेश्वर महादेव मंदिर एकमात्र ऐसा स्थान है जहां घृत कमल का यह दुर्लभ अनुष्ठान आज भी होता है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X