{"_id":"693965dcd3f93ac7aa0453a9","slug":"sdm-should-complete-the-mapping-work-in-sir-by-31st-pauri-news-c-51-1-pri1002-112456-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: एसआईआर में मैपिंग कार्य 31 तक पूरा करें एसडीएम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: एसआईआर में मैपिंग कार्य 31 तक पूरा करें एसडीएम
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 05:51 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
फोटो
बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
पौड़ी। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत सभी एसडीएम को संबंधित क्षेत्रों की मैपिंग प्रक्रिया का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करना होगा। इस काम में तैनात बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ ही कोटद्वार क्षेत्र की सशक्त निगरानी की जाएगी। डीएम ने एसआईआर को लेकर एसडीएम को जरूरी निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम स्वाति एस भदौरिया ने राजस्व वसूली, परिवहन व्यवस्था, अवैध खनन, जीएसटी व विद्युत वसूली समेत विभागों की कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने विभाग को नियमित रूप से निरीक्षण कर अवैध गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि खनन संबंधी मामलों में बिना नंबर प्लेट के घूम रहे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। डीएम ने आबकारी विभाग को 15 दिनों में शराब की दुकानों से लंबित बकाया वसूलने के निर्देश दिए। कहा कि स्टांप चोरी मामलों की रैंडम जांच कर जिला निबंधक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जबकि जिला पंचायत के अभियंताओं को जिला प्राधिकरण के मानकों के अनुसार नक्शा पास करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और अभियंता नगर क्षेत्र के बाहर स्थित होटल व रेस्टोरेंट के मानचित्र की जांच करेंगे। डीएम ने स्पष्ट किया कि परिवहन विभाग किसी का अनावश्यक चालान न करें। इस मौके पर एडीएम अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा, यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, चौबट्टाखाल रेखा आर्य, लैंसडौन शालिनी मौर्य, धुमाकोट श्रेष्ठ गुनसोला आदि शामिल रहे।
Trending Videos
बैठक में डीएम ने दिए निर्देश
संवाद न्यूज एजेंसी
पौड़ी। जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत सभी एसडीएम को संबंधित क्षेत्रों की मैपिंग प्रक्रिया का कार्य 31 दिसंबर तक पूरा करना होगा। इस काम में तैनात बीएलओ व सुपरवाइजरों के साथ ही कोटद्वार क्षेत्र की सशक्त निगरानी की जाएगी। डीएम ने एसआईआर को लेकर एसडीएम को जरूरी निर्देश दिए हैं।
कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को डीएम स्वाति एस भदौरिया ने राजस्व वसूली, परिवहन व्यवस्था, अवैध खनन, जीएसटी व विद्युत वसूली समेत विभागों की कार्य की प्रगति की समीक्षा की। जिले में अवैध खनन पर अंकुश लगाने के लिए डीएम ने विभाग को नियमित रूप से निरीक्षण कर अवैध गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। कहा कि खनन संबंधी मामलों में बिना नंबर प्लेट के घूम रहे वाहनों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। डीएम ने आबकारी विभाग को 15 दिनों में शराब की दुकानों से लंबित बकाया वसूलने के निर्देश दिए। कहा कि स्टांप चोरी मामलों की रैंडम जांच कर जिला निबंधक रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे जबकि जिला पंचायत के अभियंताओं को जिला प्राधिकरण के मानकों के अनुसार नक्शा पास करने का प्रशिक्षण दिया जाएगा और अभियंता नगर क्षेत्र के बाहर स्थित होटल व रेस्टोरेंट के मानचित्र की जांच करेंगे। डीएम ने स्पष्ट किया कि परिवहन विभाग किसी का अनावश्यक चालान न करें। इस मौके पर एडीएम अनिल गर्ब्याल, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीक्षिता जोशी, एसडीएम श्रीनगर नूपुर वर्मा, यमकेश्वर चतर सिंह चौहान, चौबट्टाखाल रेखा आर्य, लैंसडौन शालिनी मौर्य, धुमाकोट श्रेष्ठ गुनसोला आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन