{"_id":"6939687c5747e9267f0eee78","slug":"the-mayor-has-banned-street-vendors-and-stalls-a-joint-team-will-be-formed-for-parking-management-shrinagar-news-c-49-1-sdrn1009-120342-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: मेयर ने फेरी, ठेली पर लगाई रोक, पार्किंग के लिए बनेगी संयुक्त टीम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: मेयर ने फेरी, ठेली पर लगाई रोक, पार्किंग के लिए बनेगी संयुक्त टीम
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Wed, 10 Dec 2025 06:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
नगर निगम सभागार में नगर के विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा
कोटद्वार। नगर निगम सभागार में नगर की स्वच्छता, यातायात, पार्किंग समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बीच सभी प्रकार की फेरी, ठेली लगाने को प्रतिबंधित किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर शैलेंद्र रावत ने अधिकारियों के साथ शहर की बढ़ती यातायात चुनौतियों, स्वच्छता व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और अवैध पार्किंग से उत्पन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि एआरटीओ नगर क्षेत्र में खड़े निष्क्रिय वाहनों का संपूर्ण डाटा एकत्रित कर नगर निगम को उपलब्ध कराएगा जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। मेयर ने पुलिस, नगर निगम, एआरटीओ व लोनिवि की एक संयुक्त टीम का गठन कर शहर के अलग-अलग स्थानों का सर्वेक्षण कर संभावित पार्किंग स्थलों की पहचान करने के निर्देश दिए।
सब्जी मंडी के लिए पंजीकरण, सत्यापन एवं नई नियमावली तैयार करने पर भी सहमति बनी, जिसमें स्थानीय विक्रेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। बैठक में नगर आयुक्त पीएल शाह, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, अजय गुप्ता, लाजपत राय भाटिया, एसएसआई राज विक्रम सिंह, एआरटीओ, एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट, लाेनिवि दुगड्डा, सिंचाई विभाग दुगड्डा के अधिकारी उपस्थित रहे।
Trending Videos
कोटद्वार। नगर निगम सभागार में नगर की स्वच्छता, यातायात, पार्किंग समेत विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बीच सभी प्रकार की फेरी, ठेली लगाने को प्रतिबंधित किया गया है।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए मेयर शैलेंद्र रावत ने अधिकारियों के साथ शहर की बढ़ती यातायात चुनौतियों, स्वच्छता व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और अवैध पार्किंग से उत्पन्न समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान निर्णय लिया गया कि एआरटीओ नगर क्षेत्र में खड़े निष्क्रिय वाहनों का संपूर्ण डाटा एकत्रित कर नगर निगम को उपलब्ध कराएगा जिससे यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सके। मेयर ने पुलिस, नगर निगम, एआरटीओ व लोनिवि की एक संयुक्त टीम का गठन कर शहर के अलग-अलग स्थानों का सर्वेक्षण कर संभावित पार्किंग स्थलों की पहचान करने के निर्देश दिए।
विज्ञापन
विज्ञापन
सब्जी मंडी के लिए पंजीकरण, सत्यापन एवं नई नियमावली तैयार करने पर भी सहमति बनी, जिसमें स्थानीय विक्रेताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान मेयर शैलेंद्र सिंह रावत ने सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी आदेशों का कड़ाई से पालन कराया जाए। बैठक में नगर आयुक्त पीएल शाह, व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रवीण भाटिया, अजय गुप्ता, लाजपत राय भाटिया, एसएसआई राज विक्रम सिंह, एआरटीओ, एनएच खंड लोनिवि धुमाकोट, लाेनिवि दुगड्डा, सिंचाई विभाग दुगड्डा के अधिकारी उपस्थित रहे।