{"_id":"697610f6f5f1baf7d50f1dca","slug":"the-16th-national-voters-day-was-celebrated-at-the-bgr-campus-pauri-news-c-51-1-pri1001-112983-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: बीजीआर परिसर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: बीजीआर परिसर में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:21 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी। बीजीआर परिसर में रविवार को 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर मतदाता जागरूकता, लोकतंत्र की मजबूती व नागरिकों की सक्रिय भागीदारी के महत्व पर जोर दिया गया।
राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उप-अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एससी गैरोला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रो. अनूप पांडे ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन एवं विशेष सारांश पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित जानकारी दी।
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक और सक्रिय बनाना है। इस अवसर पर डॉ. किरण बाला, डॉ. पूनम बिष्ट, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. अतुल सैनी, डॉ. अनिल दत्त आदि मौजूद रहे।
वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित कंडोलिया पार्क परिसर में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली में बालक-बालिकाओं, युवाओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली को मेरा युवा भारत, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के अधिकारी शैलेश भट्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार जागरूक युवा मतदाता हैं। इस सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत सहित युवा मतदाता एवं नागरिक शामिल रहे। संवाद
Trending Videos
राजनीति विज्ञान विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन परिसर निदेशक प्रो. यूसी गैरोला ने किया। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक का नैतिक कर्तव्य है। उप-अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. एससी गैरोला ने कहा कि मतदान लोकतंत्र की महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिसमें सभी को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। प्रो. अनूप पांडे ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने, संशोधन एवं विशेष सारांश पुनरीक्षण (एसआईआर) से संबंधित जानकारी दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
कार्यक्रम संयोजक डॉ. मनोज कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता अभियान का अहम हिस्सा है, जिसका उद्देश्य युवाओं को लोकतंत्र के प्रति जागरूक और सक्रिय बनाना है। इस अवसर पर डॉ. किरण बाला, डॉ. पूनम बिष्ट, डॉ. गौतम कुमार, डॉ. विक्रम सिंह, डॉ. अतुल सैनी, डॉ. अनिल दत्त आदि मौजूद रहे।
वहीं राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर निर्वाचन विभाग एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में जिला मुख्यालय स्थित कंडोलिया पार्क परिसर में रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान के तहत साइकिल रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान रैली में बालक-बालिकाओं, युवाओं एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली को मेरा युवा भारत, पौड़ी गढ़वाल (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के अधिकारी शैलेश भट्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती का आधार जागरूक युवा मतदाता हैं। इस सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी जयवीर रावत सहित युवा मतदाता एवं नागरिक शामिल रहे। संवाद

कमेंट
कमेंट X