{"_id":"69762059281d85515600a140","slug":"four-accused-arrested-with-leopard-skin-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119871-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: गुलदार की खाल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: गुलदार की खाल के साथ चार आरोपी गिरफ्तार
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:23 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पकड़े गए लोगों में चाचा-भतीजे की जोड़ी भी शामिल, होटल से हुई गिरफ्तारी
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। एक होटल में छापामार कर पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में चाचा-भतीजे भी शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर और सीआईयू पौड़ी की संयुक्त टीम ने होटलों व संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान चार आरोपियों सफरी लाल व बसंतू लाल निवासी ग्राम चापड़, पट्टी तल्ला नागपुर जनपद रुद्रप्रयाग तथा सूरजन ग्राम मल्याकोट नैलचामी व रोशन लाल ग्राम दाट ढुंगमदार जनपद टिहरी गढ़वाल के कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद की। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसआई रणजीत तोमर और एसआई मुकेश भट्ट ने बताया कि आरोपी सफरी लाल ने पूछताछ में बताया कि वह और बसंतू लाल चाचा-भतीजा हैं। कुछ माह पूर्व उन्होंने गांव के समीप के जंगल में एक गुलदार का शिकार किया गया था। आरोपी रोशन लाल और सूरजन लाल गुलदार की खाल को लाखों में खरीदने के इच्छुक थे। इसलिए वह गुलदार की खाल इनको दिखाने श्रीनगर लाए थे। बताया कि मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है।
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। एक होटल में छापामार कर पुलिस ने गुलदार की खाल के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में चाचा-भतीजे भी शामिल हैं।
प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर और सीआईयू पौड़ी की संयुक्त टीम ने होटलों व संदिग्ध स्थानों पर चेकिंग की। इस दौरान चार आरोपियों सफरी लाल व बसंतू लाल निवासी ग्राम चापड़, पट्टी तल्ला नागपुर जनपद रुद्रप्रयाग तथा सूरजन ग्राम मल्याकोट नैलचामी व रोशन लाल ग्राम दाट ढुंगमदार जनपद टिहरी गढ़वाल के कब्जे से एक गुलदार की खाल बरामद की। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में विभिन्न आपराधिक धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की। आरोपियों को जल्द न्यायालय में पेश किया जाएगा। एसआई रणजीत तोमर और एसआई मुकेश भट्ट ने बताया कि आरोपी सफरी लाल ने पूछताछ में बताया कि वह और बसंतू लाल चाचा-भतीजा हैं। कुछ माह पूर्व उन्होंने गांव के समीप के जंगल में एक गुलदार का शिकार किया गया था। आरोपी रोशन लाल और सूरजन लाल गुलदार की खाल को लाखों में खरीदने के इच्छुक थे। इसलिए वह गुलदार की खाल इनको दिखाने श्रीनगर लाए थे। बताया कि मामले की हर पहलू से गहनता से जांच की जा रही है।

कमेंट
कमेंट X