{"_id":"697618aa848d46ed100a0fa9","slug":"the-dream-of-a-developed-india-will-be-realized-through-the-jiramji-scheme-rawat-pauri-news-c-51-1-pri1001-112989-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"जीरामजी योजना से साकार होगा विकसित भारत का सपना : रावत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
जीरामजी योजना से साकार होगा विकसित भारत का सपना : रावत
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 25 Jan 2026 06:50 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पौड़ी में भाजपा की ओर से विकसित भारत जीरामजी का जिला सम्मेलन किया गया आयोजित
पौड़ी। भाजपा की ओर से विकसित भारत जीरामजी का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जीरामजी योजना को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।
रविवार को आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाओं का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा जा रहा है जबकि कांग्रेस ने योजनाओं का नाम परिवारवाद के अनुसार रखा। उन्होंने बताया कि पौड़ी शहर में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए 60 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जाएगी, जबकि 72 करोड़ की लागत से एनसीसी अकादमी का कार्य किया जाएगा।
जिला प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त कार्यों के माध्यम से ही ग्रामीण विकास साकार किया जा सकता है। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की योजनाओं को नाम से ही पहचाना जा सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए योजना को हर गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत ने चौपालों के आयोजन की जानकारी दी। इस मौके पर महिपाल नेगी, क्रांति किशोर नेगी, राजा कंडारी, गणेश भट्ट आदि शामिल रहे।
Trending Videos
पौड़ी। भाजपा की ओर से विकसित भारत जीरामजी का जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मेलन में जीरामजी योजना को ग्रामीण स्तर तक पहुंचाने पर जोर दिया गया।
रविवार को आयोजित सम्मेलन में मुख्य वक्ता कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योजनाओं का नाम महापुरुषों के नाम पर रखा जा रहा है जबकि कांग्रेस ने योजनाओं का नाम परिवारवाद के अनुसार रखा। उन्होंने बताया कि पौड़ी शहर में पेयजल किल्लत दूर करने के लिए 60 करोड़ की लागत से पेयजल योजना बनाई जाएगी, जबकि 72 करोड़ की लागत से एनसीसी अकादमी का कार्य किया जाएगा।
जिला प्रभारी नलिन भट्ट ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त कार्यों के माध्यम से ही ग्रामीण विकास साकार किया जा सकता है। विधायक राजकुमार पोरी ने कहा कि भाजपा और कांग्रेस की योजनाओं को नाम से ही पहचाना जा सकता है। जिला पंचायत अध्यक्ष रचना बुटोला ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए योजना को हर गांव तक पहुंचाने पर जोर दिया। जिलाध्यक्ष कमलकिशोर रावत ने चौपालों के आयोजन की जानकारी दी। इस मौके पर महिपाल नेगी, क्रांति किशोर नेगी, राजा कंडारी, गणेश भट्ट आदि शामिल रहे।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X