{"_id":"69761cd116ebaff3d6076533","slug":"each-mbbs-student-should-adopt-five-families-and-provide-health-care-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-119867-2026-01-25","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: प्रत्येक एमबीबीएस छात्र पांच परिवार गोद लेकर करें स्वास्थ्य देखभाल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: प्रत्येक एमबीबीएस छात्र पांच परिवार गोद लेकर करें स्वास्थ्य देखभाल
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Sun, 25 Jan 2026 07:08 PM IST
विज्ञापन
विकासखंड खिर्सू के स्वास्थ्य केंद्र धारखोला के निर्माण कार्य का शिलान्यास करते मंत्री डॉ. धन
विज्ञापन
मेडिकल कॉलेज में छात्रों की व्हाइट कोट सेरेमनी में बोले मंत्री डॉ. धन सिंह रावत
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को एमबीबीएस 2025 बैच के नवप्रवेशी छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी एवं महर्षि चरक शपथ समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि व्हाइट कोट डॉक्टर की जिम्मेदारी, ईमानदारी, अनुशासन और मरीज के प्रति संवेदना का प्रतीक है। उन्होंने प्रत्येक एमबीबीएस छात्र को पांच परिवार गोद लेकर उनकी स्वास्थ्य देखभाल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हॉस्टल और मैस से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक हॉस्टल में सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिए। कहा कि सुझाव पेटी प्रत्येक माह खोली जाएगी और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 68 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही पीजी सीटों की संख्या बढ़ने से आने वाले वर्षों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने प्रत्येक एमबीबीएस छात्र को पांच परिवार गोद लेकर उनकी स्वास्थ्य देखभाल करने के निर्देश भी दिए। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि व्हाइट कोट सेरेमनी और चरक शपथ छात्रों को चिकित्सा पेशे की नैतिक जिम्मेदारियों का बोध कराती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत ने चिकित्सा क्षेत्र में संवेदना, धैर्य और कर्तव्यनिष्ठा को आवश्यक बताया।
वेतन में बढ़ोतरी से विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होगी दूर
श्रीनगर। पर्वतीय क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अब दूर होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों के वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस फैसले से दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए मैदानी क्षेत्रों का रुख नहीं करना पड़ेगा। वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. गौतम नैथानी के नेतृत्व में पीएमएस के विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विमल गुसाईं, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी पुजारी, सर्जन डॉ. मोहित, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग, ईएनटी सर्जन डॉ. दिगपाल, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनीता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. समीक्षा वर्मा, फिजीशियन डॉ. जयशंकर, डॉ. कुलदीप आदि मौजूद थे।
बेस अस्पताल में शुरू हुई क्रेच की सुविधा
श्रीनगर। बेस अस्पताल में अस्पताल कर्मियों के लिए रविवार को क्रेच (शिशु देखभाल केंद्र) की शुरुआत की गई। केंद्रीय प्रयोगशाला के ऊपर स्थापित इस क्रेच का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सुविधा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। विशेषकर महिला कर्मचारियों को अपने बच्चों की देखभाल को लेकर जो परेशानी होती थी अब उससे राहत मिलेगी। बेस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि क्रेच केंद्र प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगा। क्रेच का संचालन चिकित्सा अधीक्षक की प्रत्यक्ष निगरानी में किया जाएगा। संवाद
Trending Videos
संवाद न्यूज एजेंसी
श्रीनगर। राजकीय मेडिकल कॉलेज में रविवार को एमबीबीएस 2025 बैच के नवप्रवेशी छात्रों के लिए व्हाइट कोट सेरेमनी एवं महर्षि चरक शपथ समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि व्हाइट कोट डॉक्टर की जिम्मेदारी, ईमानदारी, अनुशासन और मरीज के प्रति संवेदना का प्रतीक है। उन्होंने प्रत्येक एमबीबीएस छात्र को पांच परिवार गोद लेकर उनकी स्वास्थ्य देखभाल करने के निर्देश दिए।
उन्होंने हॉस्टल और मैस से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए प्रत्येक हॉस्टल में सुझाव पेटी लगाने के निर्देश दिए। कहा कि सुझाव पेटी प्रत्येक माह खोली जाएगी और शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में 68 करोड़ रुपये के विकास कार्य स्वीकृत किए गए हैं। साथ ही पीजी सीटों की संख्या बढ़ने से आने वाले वर्षों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी नहीं रहेगी। उन्होंने प्रत्येक एमबीबीएस छात्र को पांच परिवार गोद लेकर उनकी स्वास्थ्य देखभाल करने के निर्देश भी दिए। प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि व्हाइट कोट सेरेमनी और चरक शपथ छात्रों को चिकित्सा पेशे की नैतिक जिम्मेदारियों का बोध कराती है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राकेश रावत ने चिकित्सा क्षेत्र में संवेदना, धैर्य और कर्तव्यनिष्ठा को आवश्यक बताया।
विज्ञापन
विज्ञापन
वेतन में बढ़ोतरी से विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी होगी दूर
श्रीनगर। पर्वतीय क्षेत्रों में लंबे समय से चली आ रही विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी अब दूर होने की उम्मीद है। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने पर्वतीय क्षेत्रों में कार्यरत विशेषज्ञ चिकित्सकों के वेतन में 50 प्रतिशत की वृद्धि का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस फैसले से दूरस्थ एवं दुर्गम क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित होगी और जरूरतमंद मरीजों को इलाज के लिए मैदानी क्षेत्रों का रुख नहीं करना पड़ेगा। वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. गौतम नैथानी के नेतृत्व में पीएमएस के विशेषज्ञ चिकित्सकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत से मुलाकात कर उनका आभार जताया। इस अवसर पर उपजिला चिकित्सालय के सीएमएस डॉ. विमल गुसाईं, वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. जेपी पुजारी, सर्जन डॉ. मोहित, रेडियोलॉजिस्ट डॉ. रचित गर्ग, ईएनटी सर्जन डॉ. दिगपाल, पैथोलॉजिस्ट डॉ. अनीता, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. समीक्षा वर्मा, फिजीशियन डॉ. जयशंकर, डॉ. कुलदीप आदि मौजूद थे।
बेस अस्पताल में शुरू हुई क्रेच की सुविधा
श्रीनगर। बेस अस्पताल में अस्पताल कर्मियों के लिए रविवार को क्रेच (शिशु देखभाल केंद्र) की शुरुआत की गई। केंद्रीय प्रयोगशाला के ऊपर स्थापित इस क्रेच का शुभारंभ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने किया। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि यह सुविधा अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगी। विशेषकर महिला कर्मचारियों को अपने बच्चों की देखभाल को लेकर जो परेशानी होती थी अब उससे राहत मिलेगी। बेस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने बताया कि क्रेच केंद्र प्रतिदिन सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक संचालित रहेगा। क्रेच का संचालन चिकित्सा अधीक्षक की प्रत्यक्ष निगरानी में किया जाएगा। संवाद

कमेंट
कमेंट X