{"_id":"6932cd98335245ae340fb69a","slug":"the-university-is-making-efforts-to-declare-the-results-of-semester-examinations-on-time-shrinagar-news-c-53-1-sri1002-118708-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित करने के प्रयासों में जुटा विवि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित करने के प्रयासों में जुटा विवि
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि सेमेस्टर परीक्षाओं के परिणाम समय पर घोषित कराने के प्रयासों में जुट गया है। विवि द्वारा पहली बार आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक मुख्य परीक्षाओं से पहले ऑनलाइन अपलोड कराए जा रहे हैं। विवि के अधिकारियों का कहना है कि इसमें विवि को सफलता मिल रही है। आंतरिक परीक्षाओं के अंक समय पर उपलब्ध होने से रिजल्ट बनाने में विवि को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विवि के ओएसडी परीक्षा प्रो. राजेंद्र फर्त्याल ने बताया कि विवि आर्डिनेंस के तहत परीक्षाओं के आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक मुख्य परीक्षाओं से पहले अपलोड करा रहा है। मुख्य परीक्षाओं के अंक भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसके लिए कैंपस निदेशकों व संस्थानों के प्राचार्यों से भी सहयोग मांगा जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विवि की सेमेस्टर परीक्षा चार दिसंबर से शुरू हो गई हैं। कई विषयों की परीक्षाएं 30 दिसंबर तक संपन्न हो जाएंगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षाएं नौ जनवरी तक चलेंगी। पूर्व में आंतरिक परीक्षाओं के अंक समय पर उपलब्ध न होने से परीक्षा परिणाम घोषित करने में भारी दिक्कतें आती थी, अब इस व्यवस्था को समाप्त कर आंतरिक परीक्षाओं के अंक पहले मांगे गए हैं। विवि के कुलपति की ओर से भी समयबद्ध तरीके से परिणाम घोषित करने के लिए सख्ती अपनाई जा रही है। उन्होंने उन सभी शिक्षकों की सराहना भी जिन्होंने आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं।
Trending Videos
विवि के ओएसडी परीक्षा प्रो. राजेंद्र फर्त्याल ने बताया कि विवि आर्डिनेंस के तहत परीक्षाओं के आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक मुख्य परीक्षाओं से पहले अपलोड करा रहा है। मुख्य परीक्षाओं के अंक भी उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन करने वाले शिक्षकों से ऑनलाइन लिए जाएंगे। इसके लिए कैंपस निदेशकों व संस्थानों के प्राचार्यों से भी सहयोग मांगा जा रहा है।
विज्ञापन
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि विवि की सेमेस्टर परीक्षा चार दिसंबर से शुरू हो गई हैं। कई विषयों की परीक्षाएं 30 दिसंबर तक संपन्न हो जाएंगी, जबकि कुछ विषयों की परीक्षाएं नौ जनवरी तक चलेंगी। पूर्व में आंतरिक परीक्षाओं के अंक समय पर उपलब्ध न होने से परीक्षा परिणाम घोषित करने में भारी दिक्कतें आती थी, अब इस व्यवस्था को समाप्त कर आंतरिक परीक्षाओं के अंक पहले मांगे गए हैं। विवि के कुलपति की ओर से भी समयबद्ध तरीके से परिणाम घोषित करने के लिए सख्ती अपनाई जा रही है। उन्होंने उन सभी शिक्षकों की सराहना भी जिन्होंने आंतरिक एवं प्रयोगात्मक परीक्षाओं के अंक पोर्टल पर अपलोड कर दिए हैं।