{"_id":"6932d711ddbd9f494908891a","slug":"vehicles-will-run-on-the-dang-dhari-motorway-hotmix-preparations-have-begun-shrinagar-news-c-53-1-sdrn1038-118701-2025-12-05","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pauri News: डांग-धारी मोटर मार्ग पर दौड़ेंगे वाहन, शुरू हुई हॉटमिक्स की तैयारी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pauri News: डांग-धारी मोटर मार्ग पर दौड़ेंगे वाहन, शुरू हुई हॉटमिक्स की तैयारी
संवाद न्यूज एजेंसी, पौड़ी
Updated Fri, 05 Dec 2025 06:28 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
श्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के करीब 20 से अधिक गांवों और पांच लिंक मार्गों को जोड़ने वाले डांग-धारी मोटर मार्ग पर अब जल्द ही पेंटिंग का काम शुरू होगा। इसके लिए मार्ग से मलबा हटाने, क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण आदि का कार्य मंगलवार से शुरू कर दिया गया है। इसके बाद मार्ग पर हॉटमिक्स का काम शुरू होगा। अगर सब कुछ सही रहा तो नए साल में हॉटमिक्स से चमचमाती सड़क पर वाहन सरपट दौड़ेंगे।
क्षेत्र के डांग, रणकंडियाल, झिरकोटी, कमांद, खोला, खर्क, कोटी, डुंगरा, थापली, पारकोट, धारकोट, धारपंयाकोटी सहित आसपास के करीब 20 से अधिक गांवों और पांच लिंक मार्गों को जोड़ने वाला डांग-धारी मोटर मार्ग पर अब वर्षों बाद सफर आसान होगा। लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मार्ग दो हिस्सों में बंटा है पहला भाग कीर्तिनगर से खोला पहलगांव तक है। इसकी लंबाई 15 किलोमीटर है। मार्ग का यह भाग डामर उखड़ने से खस्ताहाल हालत में है। इस भाग पर करीब 6.97 करोड़ की लागत से पेेंटिंग आदि कार्य के लिए तैयारियां की जा रही है। अभी दो दिन पूर्व मार्ग से मलबा हटाने, क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण व समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही हॉटमिक्स का कार्य भी शुरू किया जाएगा। कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार को एक साल का समय दिया गया है। किंतु गर्मियों तक मार्ग को चकाचक करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कहा कि मार्ग का दूसरा हिस्सा खोला पहलगांव से धारपंयाकोटी तक है। इस हिस्से पर एक साल पूर्व पेंटिंग करवाई गई है। अब अगले साल पूरे मार्ग पर लोगों का सफर आसान और सुरक्षित हो जाएगा।
Trending Videos
क्षेत्र के डांग, रणकंडियाल, झिरकोटी, कमांद, खोला, खर्क, कोटी, डुंगरा, थापली, पारकोट, धारकोट, धारपंयाकोटी सहित आसपास के करीब 20 से अधिक गांवों और पांच लिंक मार्गों को जोड़ने वाला डांग-धारी मोटर मार्ग पर अब वर्षों बाद सफर आसान होगा। लोक निर्माण विभाग कीर्तिनगर के अधिशासी अभियंता धीरेंद्र कुमार ने बताया कि यह मार्ग दो हिस्सों में बंटा है पहला भाग कीर्तिनगर से खोला पहलगांव तक है। इसकी लंबाई 15 किलोमीटर है। मार्ग का यह भाग डामर उखड़ने से खस्ताहाल हालत में है। इस भाग पर करीब 6.97 करोड़ की लागत से पेेंटिंग आदि कार्य के लिए तैयारियां की जा रही है। अभी दो दिन पूर्व मार्ग से मलबा हटाने, क्षतिग्रस्त दीवारों का निर्माण व समतलीकरण का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्द ही हॉटमिक्स का कार्य भी शुरू किया जाएगा। कार्य पूरा करने के लिए ठेकेदार को एक साल का समय दिया गया है। किंतु गर्मियों तक मार्ग को चकाचक करने का पूरा प्रयास किया जाएगा। कहा कि मार्ग का दूसरा हिस्सा खोला पहलगांव से धारपंयाकोटी तक है। इस हिस्से पर एक साल पूर्व पेंटिंग करवाई गई है। अब अगले साल पूरे मार्ग पर लोगों का सफर आसान और सुरक्षित हो जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन