{"_id":"693b00d20a49e856940c85d8","slug":"a-monkey-threw-a-stone-from-a-hill-killing-an-elderly-man-grazing-goats-in-a-field-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135790-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: लंगूर ने पहाड़ी से गिराया पत्थर, खेत में बकरी चरा रहे बुजुर्ग की हुई मौत","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: लंगूर ने पहाड़ी से गिराया पत्थर, खेत में बकरी चरा रहे बुजुर्ग की हुई मौत
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
धारचूला(पिथौरागढ़)। तहसील के कालिका में पहाड़ी से पत्थर गिरने से बुजुर्ग की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक पहाड़ी पर बैठे लंगूर ने पत्थर गिराया जो लुढ़ककर सीधे बुजुर्ग के सिर पर गिरा। बुजुर्ग की मौत से परिजनों में कोहराम है।
जानकारी के मुताबिक कालिका निवासी कल्याण सिंह(77) पुत्र जसमल सिंह बीते बुधवार शाम अपने घर के पास खेत में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी पर बैठे लंगूर ने पत्थर गिरा दिया, जो सीधे कल्याण सिंह के सिर से टकराया। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बकरियां तो घर पहुंची। बुजुर्ग के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। पास में ही खेत में उनका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक है तो परिजनों में कोहराम है। सीओ केएस रावत ने बताया कि पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हुई है।
Trending Videos
जानकारी के मुताबिक कालिका निवासी कल्याण सिंह(77) पुत्र जसमल सिंह बीते बुधवार शाम अपने घर के पास खेत में बकरी चरा रहे थे। इसी दौरान पहाड़ी पर बैठे लंगूर ने पत्थर गिरा दिया, जो सीधे कल्याण सिंह के सिर से टकराया। घटना में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। बकरियां तो घर पहुंची। बुजुर्ग के घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। पास में ही खेत में उनका शव पड़ा मिला। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर इसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक है तो परिजनों में कोहराम है। सीओ केएस रावत ने बताया कि पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से बुजुर्ग की मौत हुई है।
विज्ञापन
विज्ञापन