{"_id":"693b0345594a9f870c07f1f0","slug":"father-kills-son-who-eloped-with-woman-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135791-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: बेटा भगाकर लाया महिला तो पिता ने कर दी हत्या","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: बेटा भगाकर लाया महिला तो पिता ने कर दी हत्या
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:15 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। बेड़ीनाग में महिला के लापता होने के मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। खुलासे के अनुसार बेटे का अपने से दोगुनी उम्र की महिला को भगाकर लाना पिता को नागवार गुजरा। उसने बेटे और चचेरे भाईयों के साथ मिलकर महिला से छुटकारा पाने के लिए उसकी हत्या कर शव रामगंगा नदी में फेंक दिया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने नदी किनारे से महिला का बैग, बनियान, दुपट्टा सहित अन्य सामान बरामद किया है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर इन्हें गिरफ्तार किया है।
मामले के अनुसार 19 सितंबर 2025 को तहसील के दड़मेत, कमदिना निवासी बहादुर राम ने अपनी बहू सुनीता देवी (44) की गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज कराई। लापता महिला का कोई सुराग न लगने से मामला दूसरे ही महीने सिविल पुलिस को हस्तांतरित हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि बागेश्वर जिले के किसमिला निवासी विजय प्रसाद (22) बहला-फुसलाकर महिला से शादी करने की बात कर उसे अपने घर ले गया।
अपने से दोगुनी उम्र की विवाहित महिला के साथ विवाह करने की जिद विजय के पिता और अन्य परिजनों को नागवार गुजरी। ऐसे में पिता रमेश राम (42) ने बेटे विजय को किसी तरह समझा-बुझाकर अपने चचेरे भाई हरीश राम (43) और बलवंत राम (45) के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और शव रामगंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नदी के किनारे से महिला का बैग, दुपट्टा सहित अन्य सामान बरामद किया है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि घटना को लंबा समय बीत गया है। ऐसे में अब महिला का शव मिलना मुश्किल है। फिर भी शव की खोजबीन की जा रही है। चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Trending Videos
मामले के अनुसार 19 सितंबर 2025 को तहसील के दड़मेत, कमदिना निवासी बहादुर राम ने अपनी बहू सुनीता देवी (44) की गुमशुदगी की रिपोर्ट राजस्व पुलिस में दर्ज कराई। लापता महिला का कोई सुराग न लगने से मामला दूसरे ही महीने सिविल पुलिस को हस्तांतरित हुआ। पुलिस ने जांच शुरू की तो सामने आया कि बागेश्वर जिले के किसमिला निवासी विजय प्रसाद (22) बहला-फुसलाकर महिला से शादी करने की बात कर उसे अपने घर ले गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
अपने से दोगुनी उम्र की विवाहित महिला के साथ विवाह करने की जिद विजय के पिता और अन्य परिजनों को नागवार गुजरी। ऐसे में पिता रमेश राम (42) ने बेटे विजय को किसी तरह समझा-बुझाकर अपने चचेरे भाई हरीश राम (43) और बलवंत राम (45) के साथ मिलकर महिला की हत्या कर दी और शव रामगंगा नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर नदी के किनारे से महिला का बैग, दुपट्टा सहित अन्य सामान बरामद किया है। एसपी रेखा यादव ने बताया कि घटना को लंबा समय बीत गया है। ऐसे में अब महिला का शव मिलना मुश्किल है। फिर भी शव की खोजबीन की जा रही है। चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।