{"_id":"6965600dff2718e7850235ae","slug":"beauty-parlor-training-for-women-begins-in-forti-village-pithoragarh-news-c-229-1-shld1026-134144-2026-01-13","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: फोर्ती गांव में महिलाओं का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शुरू","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: फोर्ती गांव में महिलाओं का ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शुरू
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Tue, 13 Jan 2026 02:26 AM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
लोहाघाट (चंपावत)। उद्योग निदेशालय की ओर से उद्यमिता विकास केंद्र की पहल पर फोर्ती गांव में महिलाओं का 21 दिवसीय उद्यमिता ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण शुरू हो गया है। प्रशिक्षण में क्षेत्र की 40 महिलाएं प्रतिभाग कर रही हैं। फोर्ती के राजकीय प्राथमिक विद्यालय में चल रहे प्रशिक्षण का शुभारंभ ग्राम प्रधान रेनू बगौली ने किया। उन्होंने इस प्रकार के प्रशिक्षण को रोजगार का माध्यम बताया।
जिला उद्योग केंद्र की ओर से सहायक प्रबंधक प्रिया रावत और विकास नेगी ने उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर मोनिका और बृजेश जोशी ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में आवश्यक कौशलों, तकनीकों और व्यवसायिक संभावनाओं के बारे में प्रशिक्षण देंगे। वहां संस्था के सचिव मनमोहन बोरा, पूजा बगौली, प्रियंका बगौली, रश्मि उपाध्याय, निकिता जोशी, दीक्षा पुनेठा, रेनू, रेखा सूतेड़ी, दीक्षा चौबे मौजूद रहीं।
Trending Videos
जिला उद्योग केंद्र की ओर से सहायक प्रबंधक प्रिया रावत और विकास नेगी ने उद्योग विभाग की ओर से संचालित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर मोनिका और बृजेश जोशी ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में आवश्यक कौशलों, तकनीकों और व्यवसायिक संभावनाओं के बारे में प्रशिक्षण देंगे। वहां संस्था के सचिव मनमोहन बोरा, पूजा बगौली, प्रियंका बगौली, रश्मि उपाध्याय, निकिता जोशी, दीक्षा पुनेठा, रेनू, रेखा सूतेड़ी, दीक्षा चौबे मौजूद रहीं।
विज्ञापन
विज्ञापन