{"_id":"57a61b114f1c1b39302b9b84","slug":"jak-80-thousand-mobile-phone-theft","type":"story","status":"publish","title_hn":"जाख में 80 हजार के मोबाइल फोन चोरी","category":{"title":"Crime","title_hn":"क्राइम ","slug":"crime"}}
जाख में 80 हजार के मोबाइल फोन चोरी
ब्यूरो/अमर उजाला, पिथौरागढ़
Updated Sat, 06 Aug 2016 10:44 PM IST
विज्ञापन

फोन चोरी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
जिला मुख्यालय के पास जाख कस्बे में शुक्रवार रात चोरों ने एक मोबाइल फोन की दुकान में धावा बोलकर 80,000 रुपये के मोबाइल फोन चुरा लिए। जाख जैसे शांत कस्बे में चोरी की घटना से व्यापारी और ग्रामीण दहशत में हैं।

Trending Videos
शनिवार सुबह 9 बजे दुकान खोलने आए सुभाष चंद्र भट्ट के शटर खुला देख होश उड़ गए। पास ही टूटा हुआ ताला पड़ा था। वह शटर ऊपर उठाकर अंदर गए तो दुकान का सामान अस्तव्यस्त था। दुकान से 24 मोबाइल फोन गायब थे। दुकान स्वामी ने बताया कि गल्ले में रखी 5000 की नगदी भी चोर ले गए। दुकान से 100 मीटर दूर मोबाइल फोन के खाली डब्बे फेंके मिले।
विज्ञापन
विज्ञापन
दुकानदार ने जाख की प्रधान पुष्पा भट्ट को सूचना दी। प्रधान ने राजस्व उप निरीक्षक शंकर दत्त कापड़ी को चोरी की घटना की जानकारी देते हुए मामले के खुलासा की मांग की। राजस्व उप निरीक्षक ने घटनास्थल का मुआयना कर जल्द खुलासा करने की बात कही।