{"_id":"69248f49bd7ddeabfa0d407f","slug":"hotmix-plant-installed-without-permission-under-high-tension-line-seized-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135140-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: हाईटेंशन लाइन के नीचे बगैर अनुमति के लगा हॉटमिक्स प्लांट सीज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: हाईटेंशन लाइन के नीचे बगैर अनुमति के लगा हॉटमिक्स प्लांट सीज
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:30 PM IST
विज्ञापन
बगड़ीहाट में हॉटमिक्स प्लांट को सील करने पहुंची तहसीलदार पिंकी आर्या। संवाद
विज्ञापन
पिथौरागढ़। आखिरकार बगड़ीहाट में धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना की हाईटेंशन लाइन के नीचे बगैर अनुमति के लगाए गए हॉटमिक्स प्लांट को सीज कर दिया गया है। राजस्व और खनन विभाग की जांच में पता चला कि प्लांट लगाने के लिए अनुमति नहीं मिली थी। ऐसे में प्रशासन ने बगैर अनुमति के बरेली तक बिजली आपूर्ति करने वाली लाइन के लिए खतरा बने हॉटमिक्स प्लांट को सीज कर दिया है।
दरअसल, धारचूला हाईवे पर बगड़ीहाट के पास बीआरओ ने पिथौरागढ़, सितारगंज और यूपी के बरेली पावर स्टेशन से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करने वाली धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना की लाइन के ठीक नीचे बगैर अनुमति के हॉटमिक्स प्लांट लगा दिया था। हॉटमिक्स प्लांट लगाने से लाइन में कार्बन जमा होने का खतरा पैदा हो गया था। प्लांट से निकलने वाले धुएं से लाइन में कार्बन जमा होने के कारण ग्रिड फेल होने का खतरा बढ़ गया था।
यदि ग्रिड फेल होता तो सीमांत जिले के साथ ही सितारगंज और बरेली में बड़े क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती। वहीं कार्बन जमा होने से लाइन में स्पार्क होने और इसके टूटने का खतरा भी बढ़ गया था जो बड़ी घटना का कारण बन सकता था। संवाद न्यूज एजेंसी ने बीते 23 नवंबर के अंक में इस लापरवाही को लाइन के नीचे लगा दिया हॉटमिक्स प्लांट, कालिख न कर दे पावर कट शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खबर प्रकाशित होते ही इस मामले की जांच के निर्देश जारी हुए थे। राजस्व और खनन विभाग की टीम ने हॉटमिक्स प्लांट पहुंचकर जांच की तो इसे लगाने की अनुमति नहीं मिली। बगैर अनुमति के ही नियमों के खिलाफ बिजली की लाइन के ठीक नीचे प्लांट लगा मिला था। ऐसे में राजस्व और खनन विभाग ने हॉटमिक्स प्लांट को सीज कर दिया है। अब बीआरओ को इसे लाइन के नीचे से हटाकर अन्य जगह लगाने के लिए प्रशासन और वन विभाग की अनुमति लेनी होगी।
कोट
बगड़ीहाट में बगैर अनुमति के ही बिजली लाइन के नीचे हॉटमिक्स प्लांट लगाया गया था। जांच के बाद इस प्लांट को सीज कर दिया गया है। इसे लाइन के नीचे से हटाकर अन्य जगह लगाने के लिए विधिवत अनुमति लेनी होगी। - खुशबू पांडे, एसडीएम, डीडीहाट
Trending Videos
दरअसल, धारचूला हाईवे पर बगड़ीहाट के पास बीआरओ ने पिथौरागढ़, सितारगंज और यूपी के बरेली पावर स्टेशन से जुड़े सभी क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति करने वाली धौलीगंगा जल विद्युत परियोजना की लाइन के ठीक नीचे बगैर अनुमति के हॉटमिक्स प्लांट लगा दिया था। हॉटमिक्स प्लांट लगाने से लाइन में कार्बन जमा होने का खतरा पैदा हो गया था। प्लांट से निकलने वाले धुएं से लाइन में कार्बन जमा होने के कारण ग्रिड फेल होने का खतरा बढ़ गया था।
विज्ञापन
विज्ञापन
यदि ग्रिड फेल होता तो सीमांत जिले के साथ ही सितारगंज और बरेली में बड़े क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो जाती। वहीं कार्बन जमा होने से लाइन में स्पार्क होने और इसके टूटने का खतरा भी बढ़ गया था जो बड़ी घटना का कारण बन सकता था। संवाद न्यूज एजेंसी ने बीते 23 नवंबर के अंक में इस लापरवाही को लाइन के नीचे लगा दिया हॉटमिक्स प्लांट, कालिख न कर दे पावर कट शीर्षक से प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
खबर प्रकाशित होते ही इस मामले की जांच के निर्देश जारी हुए थे। राजस्व और खनन विभाग की टीम ने हॉटमिक्स प्लांट पहुंचकर जांच की तो इसे लगाने की अनुमति नहीं मिली। बगैर अनुमति के ही नियमों के खिलाफ बिजली की लाइन के ठीक नीचे प्लांट लगा मिला था। ऐसे में राजस्व और खनन विभाग ने हॉटमिक्स प्लांट को सीज कर दिया है। अब बीआरओ को इसे लाइन के नीचे से हटाकर अन्य जगह लगाने के लिए प्रशासन और वन विभाग की अनुमति लेनी होगी।
कोट
बगड़ीहाट में बगैर अनुमति के ही बिजली लाइन के नीचे हॉटमिक्स प्लांट लगाया गया था। जांच के बाद इस प्लांट को सीज कर दिया गया है। इसे लाइन के नीचे से हटाकर अन्य जगह लगाने के लिए विधिवत अनुमति लेनी होगी। - खुशबू पांडे, एसडीएम, डीडीहाट