{"_id":"692491651cbab5518e07a6e4","slug":"the-villagers-of-sanwalisera-are-busy-building-a-road-with-their-own-resources-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135139-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: अपने संसाधनों से सड़क बनाने में जुटे सांवलीसेरा के ग्रामीण","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: अपने संसाधनों से सड़क बनाने में जुटे सांवलीसेरा के ग्रामीण
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:39 PM IST
विज्ञापन
अस्कोट के सांवलीसेरा में सड़क का शुभारंभ करतीं बीडीसी कमला पाल। स्रोत : स्वयं
विज्ञापन
अस्कोट (पिथौरागढ़)। अस्कोट से आठ किलोमीटर दूर सांवलीसेरा के ग्रामीण अपने संसाधनों से सड़क निर्माण में जुट गए हैं। उनका कहना है कि त्यौरापानी तोक तक एक किमी सड़क बनने से करीब 300 की आबादी को फायदा होगा।
ग्रामीण एकता मंच के तरुण पाल ने बताया कि सांवलीसेरा से त्यौरापानी सड़क का मिलान नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बीच में नाला पड़ने से ग्रामीणों को आठ-दस किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला पाल ने फीता काटकर सड़क का कार्य शुरू किया। जेसीबी से सड़क काटी जा रही है। इस सड़क का मिलान होने से सांवलीसेरा से सीधे तीतरी, बंड, हंसेश्वर, गर्खा और तल्ला बगड़ आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही ग्रामीणों के उत्पाद भी बाजार तक पहुंच सकेंगे।
मंच के पाल ने बताया कि भविष्य में सड़क के लिए जिला पंचायत और विकास खंड से भी सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर पुष्कर धामी, सुरेश धामी, नरेंद्र धामी, डॉ. प्रकाश धामी, प्रताप सिंह, बिशन सिंह, होशियार धामी, मनोज धामी, गणेश राम, खगेंद्र धामी समेत कई लोग मौजूद रहे।
Trending Videos
ग्रामीण एकता मंच के तरुण पाल ने बताया कि सांवलीसेरा से त्यौरापानी सड़क का मिलान नहीं होने से ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। बीच में नाला पड़ने से ग्रामीणों को आठ-दस किलोमीटर की पैदल दूरी नापनी पड़ती है। क्षेत्र पंचायत सदस्य कमला पाल ने फीता काटकर सड़क का कार्य शुरू किया। जेसीबी से सड़क काटी जा रही है। इस सड़क का मिलान होने से सांवलीसेरा से सीधे तीतरी, बंड, हंसेश्वर, गर्खा और तल्ला बगड़ आने-जाने की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही ग्रामीणों के उत्पाद भी बाजार तक पहुंच सकेंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
मंच के पाल ने बताया कि भविष्य में सड़क के लिए जिला पंचायत और विकास खंड से भी सहयोग लिया जाएगा। इस मौके पर पुष्कर धामी, सुरेश धामी, नरेंद्र धामी, डॉ. प्रकाश धामी, प्रताप सिंह, बिशन सिंह, होशियार धामी, मनोज धामी, गणेश राम, खगेंद्र धामी समेत कई लोग मौजूद रहे।