सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Uttarakhand ›   Pithoragarh News ›   MLA silent on partner's road, raises questions on the quality of others

Pithoragarh News: पार्टनर की सड़क पर विधायक चुप, अन्य की गुणवत्ता पर उठाते हैं सवाल

संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़ Updated Mon, 24 Nov 2025 10:37 PM IST
विज्ञापन
MLA silent on partner's road, raises questions on the quality of others
विज्ञापन
डीडीहाट(पिथौरागढ़)। अक्सर अफसरशाही पर नाराजगी जताने वाले डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल अपनी ही पार्टी के ब्लॉक प्रमुख और सीएम के चचेरे भाई के निशाने पर हैं। प्रमुख ने चर्मा-जौरासी-लखती गांव सड़क के डामरीकरण की खराब गुणवत्ता के बहाने विधायक को कटघरे में खड़ा कर दिया है। विधायक ने भी भ्रष्टाचार का आरोप सिद्ध होने पर राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया है। दोनों नेताओं के बीच जुबानी जंग की सियासी गलियारे में चर्चा है।
Trending Videos

चर्मा-जौरासी-लखतीगांव सड़क पर हो रहे डामर की गुणवत्ता को लेकर ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र सिंह धामी की सोशल मीडिया पोस्ट से भाजपा की अंदरुनी कलह खुलकर सामने आ गई है। इसमें धामी ने लिखा है कि विधायक क्षेत्र की अन्य सड़कों पर सवाल उठा रहे हैं। इस सड़क पर हो रहे घटिया डामरीकरण को लेकर भी उन्होंने संबंधित ठेकेदार पर सवाल उठाने चाहिए। उन्होंने संबंधित ठेकेदार को विधायक का पार्टनर बताया है। कहा कि दो दिन बाद ही सड़क पर किया डामर उखड़ने लगा है।
विज्ञापन
विज्ञापन

इस गंभीर मामले को भी विधायक ने देखना चाहिए और इस पर भी सवाल उठाने चाहिए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि इस सड़क पर दोबारा डामर नहीं हुआ तो वे क्षेत्र के लोगों के साथ आंदोलन शुरू कर देंगे।
विधायक के निशाने पर रही है नौकरशाही
विधायक बिशन सिंह चुफाल ने बीते दिनों निर्माणाधीन पसमा सड़क का निरीक्षण किया। उन्होंने इसकी सुरक्षा दीवारें और कॉजवे की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। यहां तक कि उन्होंने सुरक्षा दीवार तक तुड़वा दी। उन्होंने कहा कि अधिकारी निरंकुशता और मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं। अधिकारी जिम्मेदारी से काम करना नहीं चाहते। उन्होंने अधिकारियों पर शासन स्तर पर कार्यों को अटकाने का आरोप भी लगाया। वहीं उन्होंने सरकार पर अयोग्य लोगों को दायित्व बांटने का आरोप लगाया था। उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे।
कोट
जब से विधायक बना हूं तब से आज तक कभी किसी ठेकेदार को पार्टनर नहीं बनाया है। उनके परिवार जनों ने कोई ठेका लेने का काम भी नहीं किया। उनकी छवि खराब करने के लिए मुझ पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। अगर कोई भी उनके ऊपर भ्रष्टाचार के आरोप सिद्ध कर देगा तो वे राजनीति से उसी समय सन्यास ले लेंगे। जहां तक चर्मा-लखती गांव सड़क की बात है उन्होंने विभाग को गुणवत्तापरक तरीके से काम करने के लिए निर्देशित किया है। - बिशन सिंह चुफाल, विधायक, डीडीहाट
कोट
चर्मा-जौरासी-लखती गांव सड़क में जो कार्य चल रहा है इसकी गुणवत्ता घटिया है। ऐसा करना भ्रष्टाचार है। उनका साफ तौर पर कहना है कि इस सड़क में जो ठेकेदार काम कर रहा है इसे विधायक का संरक्षण प्राप्त है। विधायक को इस गंभीर मामले में भी आवाज उठानी चाहिए। यदि गुणवत्ता नहीं सुधारी गई तो वे जनता को साथ लेकर आंदोलन करेंगे। - नरेंद्र सिंह धामी, ब्लॉक प्रमुख, डीडीहाट
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

Election
एप में पढ़ें

Followed