{"_id":"692493051bb260e19209f14e","slug":"the-society-extended-a-helping-hand-to-three-orphan-children-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135156-2025-11-24","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए सोसायटी ने बढ़ाए हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: तीन अनाथ बच्चों की मदद के लिए सोसायटी ने बढ़ाए हाथ
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Mon, 24 Nov 2025 10:46 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
पिथौरागढ़। मदकोट के फापा गांव में माता-पिता दोनों की मौत से अनाथ हुए तीन बच्चों के लिए धनश्याम वेलफेयर सोसायटी ने मदद का हाथ आगे बढ़ाया है। संस्था के संस्थापक अजय ओली और अध्यक्ष गिरीश चंद्र ने फाफा पहुंचकर बच्चों से मुलाकात करते हुए सहयोग राशि का चेक दिया।
उन्होंने कहा कि यदि बच्चे जिला मुख्यालय में पढ़ना चाहते हैं तो संस्था उनकी आजीवन निशुल्क शिक्षा, भोजन और आवास की व्यवस्था करेगी। तीनों बच्चों में हंसा की उम्र 14 वर्ष है जबकि जुड़वां बच्चों नेहा और नवीन नौ वर्ष के हैं। घर पर केवल उनके बुजुर्ग दादाजी हैं जो पैरालिसिस से पीड़ित हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ग्राम प्रधान गणेश ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की है। संवाद
Trending Videos
उन्होंने कहा कि यदि बच्चे जिला मुख्यालय में पढ़ना चाहते हैं तो संस्था उनकी आजीवन निशुल्क शिक्षा, भोजन और आवास की व्यवस्था करेगी। तीनों बच्चों में हंसा की उम्र 14 वर्ष है जबकि जुड़वां बच्चों नेहा और नवीन नौ वर्ष के हैं। घर पर केवल उनके बुजुर्ग दादाजी हैं जो पैरालिसिस से पीड़ित हैं और उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं है। ग्राम प्रधान गणेश ने संस्था के इस प्रयास की सराहना की है। संवाद
विज्ञापन
विज्ञापन