{"_id":"6939b10f606b9b43c905dadf","slug":"illegal-mining-was-taking-place-in-pithoragarh-in-the-dark-of-night-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135728-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध खनन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पिथौरागढ़ में रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध खनन
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:12 PM IST
विज्ञापन
पिथौरागढ़ में बालाकोट के
विज्ञापन
पिथौरागढ़। थरकोट क्षेत्र के घिंघरखोला में रात के अंधेरे में होने वाले खनन ने अवैध खनन रोकने के दावों की हकीकत सामने लाने का काम किया है। ग्रामीणों की सूचना पर सिस्टम जागा तो घनघोर रात में अवैध खनन होने का पता चला। प्रशासन ने ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचकर अवैध खनन में लगी जेसीबी को सीज किया लेकिन ऑपरेटर मौका देखकर फरार हो गया। खान विभाग ने जेसीबी मालिक पर दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। हैरानी है कि अवैध खनन के लिए बगैर नंबर प्लेट की जेसीबी का उपयोग हो रहा था।
थरकोट, बालाकोट क्षेत्र के घिंघरखोला में लंबे समय से अवैध खनन हो रहा था लेकिन प्रशासन इससे बेखबर था। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध खनन के लिए माफियाओं ने पहाड़ी को काटकर निचले हिस्सें में बड़े-बड़े गड्ढे बना डाले। बीते दिनों ग्रामीणों ने राजस्व और खान विभाग को अवैध खनन की सूचना दी तो माफियाओं को पकड़ने के लिए फिल्डिंग सजाई गई। बीते मंगलवार रात भी माफिया जेसीबी लेकर रात 12:30 बजे अवैध खनन के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने तहसीलदार और खान अधिकारी को इसकी सूचना दी।
तत्परता दिखाते हुए टीम मौके पर पहुंची तो बगैर नंबर प्लेट की जेसीबी अवैध खनन में लगी मिली। टीम को देखकर ऑपरेटर जेसीबी को छोड़कर फरार हो गया। चेचिस नंबर से जेसीबी मालिक का पता लगाया गया और उस पर खान विभाग ने दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। अवैध खनन से बने गड्ढों की माप के आधार पर खनन सामग्री निकासी का भी जेसीबी ऑपरेटर पर 73 हजार रुपये जुर्माना लगा है। ग्रामीणों की तत्परता से घिंघरखोला में अवैध खनन रोकने में सिस्टम को कामयाबी मिली है।
पूर्व में भी एक एक ट्रैक्टर हुआ सीज, मालिक का नहीं लग सका पता
खान विभाग के मुताबिक घिंघरखोला में पूर्व में भी अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। हैरानी है कि तब भी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया और इसका अब तक अता-पता नहीं है। इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि ट्रैक्टर किसका था, इसका मालिक कौन है, प्रशासन इसका पता लगाने में भी नाकाम साबित हुआ है। अवैध खनन में लिप्त मशीनरी तो जब्त और सीज की जा रही है लेकिन इसके जिम्मेदारों का पता न लग पाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
कोट
ग्रामीणों की सूचना पर घिंघरखोला में छापेमारी की गई। यहां एक जेसीबी अवैध खनन में लिप्त मिली इसे सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है। जेसीबी मालिक पर जुर्माना लगाया गया है। पूर्व में मिले ट्रैक्टर स्वामी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अवैध खनन को रोकने के लिए गंभीरता से काम किया जा रहा है। - मयंक आर्या, जिला खान अधिकारी, पिथौरागढ़
Trending Videos
थरकोट, बालाकोट क्षेत्र के घिंघरखोला में लंबे समय से अवैध खनन हो रहा था लेकिन प्रशासन इससे बेखबर था। अंदाजा लगाया जा सकता है कि अवैध खनन के लिए माफियाओं ने पहाड़ी को काटकर निचले हिस्सें में बड़े-बड़े गड्ढे बना डाले। बीते दिनों ग्रामीणों ने राजस्व और खान विभाग को अवैध खनन की सूचना दी तो माफियाओं को पकड़ने के लिए फिल्डिंग सजाई गई। बीते मंगलवार रात भी माफिया जेसीबी लेकर रात 12:30 बजे अवैध खनन के लिए पहुंचे तो ग्रामीणों ने तहसीलदार और खान अधिकारी को इसकी सूचना दी।
विज्ञापन
विज्ञापन
तत्परता दिखाते हुए टीम मौके पर पहुंची तो बगैर नंबर प्लेट की जेसीबी अवैध खनन में लगी मिली। टीम को देखकर ऑपरेटर जेसीबी को छोड़कर फरार हो गया। चेचिस नंबर से जेसीबी मालिक का पता लगाया गया और उस पर खान विभाग ने दो लाख रुपये का जुर्माना लगाया। अवैध खनन से बने गड्ढों की माप के आधार पर खनन सामग्री निकासी का भी जेसीबी ऑपरेटर पर 73 हजार रुपये जुर्माना लगा है। ग्रामीणों की तत्परता से घिंघरखोला में अवैध खनन रोकने में सिस्टम को कामयाबी मिली है।
पूर्व में भी एक एक ट्रैक्टर हुआ सीज, मालिक का नहीं लग सका पता
खान विभाग के मुताबिक घिंघरखोला में पूर्व में भी अवैध खनन में लिप्त एक ट्रैक्टर को पकड़ा गया। हैरानी है कि तब भी ट्रैक्टर चालक फरार हो गया और इसका अब तक अता-पता नहीं है। इससे भी बड़ी हैरानी की बात यह है कि ट्रैक्टर किसका था, इसका मालिक कौन है, प्रशासन इसका पता लगाने में भी नाकाम साबित हुआ है। अवैध खनन में लिप्त मशीनरी तो जब्त और सीज की जा रही है लेकिन इसके जिम्मेदारों का पता न लग पाना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है।
कोट
ग्रामीणों की सूचना पर घिंघरखोला में छापेमारी की गई। यहां एक जेसीबी अवैध खनन में लिप्त मिली इसे सीज कर पुलिस लाइन में खड़ा किया गया है। जेसीबी मालिक पर जुर्माना लगाया गया है। पूर्व में मिले ट्रैक्टर स्वामी का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं। अवैध खनन को रोकने के लिए गंभीरता से काम किया जा रहा है। - मयंक आर्या, जिला खान अधिकारी, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X