{"_id":"6939aef63509f8b9000f45bf","slug":"sbi-life-insurances-bdm-arrested-case-registered-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135730-2025-12-10","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम गिरफ्तार, केस दर्ज","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम गिरफ्तार, केस दर्ज
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Wed, 10 Dec 2025 11:03 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
बेड़ीनाग (पिथौरागढ़)। बेड़ीनाग में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम पर धोखाधड़ी के आरोपों की सूची लंबी होती जा रही है। अब एक नहीं तीन उपभोक्ताओं ने बीडीएम पर 21.50 लाख की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में केस दर्ज कराया है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यदि जांच हुई तो धोखाधड़ी की यह सूची और लंबी हो सकती है। उपभोक्ताओं की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीते सोमवार को बेड़ीनाग में एसबीआई इंश्योरेंस की किस्त के नाम पर पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। आरोप है कि इंश्योरेंस कंपनी के बीडीएम(ब्रांच डेवलपमेंट मैनेजर) अमीर सिद्दीकी को पूर्व सैनिक गंगा सिंह डांगी ने दो महीने पहले पूर्व बीमा की किश्त जमा करने के लिए सात लाख रुपये का चेक दिया था। बीडीएम ने चेक की धनराशि गंगोलीहाट शाखा से अपने खाते में जमा कर डाली है। पूर्व सैनिक ने बेड़ीनाग एसबीआई के शाखा प्रबंधक को मामले की शिकायत की तो आरोपी बीडीएम ने 3.50 लाख रुपये पीड़ित पूर्व सैनिक को लौटा दिए तो शेष धनराशि दो दिन के भीतर देने की बात कही।
पूर्व सैनिक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की। मामला सार्वजनिक होने पर अन्य उपभोक्ताओं ने भी बैंक जाकर अपने बीमा की जानकारी हासिल की तो इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। कांडा, बागेश्वर, हाल निवासी बेड़ीनाग निवासी अंजू रौतेला ने भी बताया कि 12 जनवरी 2024 को एसबीआई लाइफ इंश्यारेंस की किश्त के नाम पर आमिर सिद्दीकी ने उनसे भी चार लाख रुपये की धनराशि ली इसे अपने खाते में डाल दिया। रसीद मागने पर सीआईएफ नंबर गलत होने की बात कही।
स्थानीय निवासी नीता देवी से भी आरोपी ने किश्त के नाम पर 50 हजार रुपये की धनराशि ली और इसे भी अपने खाते में डाल दिया। डूनी, गंगोलीहाट निवासी जगत सिंह ने भी बीमा किश्त के नाम पर आरोपी पर 10 लाख की धनराशि हड़पने का आरोप लगाया। सभी उपभोक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी के और मामले आ सकते हैं सामने
बीडीएम की धोखाधड़ी की परतें लगातार खुल रहीं हैं। मामले में भविष्य में ऐसे अन्य कई मामले सामने आने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे में साफ है कि एसबीआई इंश्यारेंस के नाम पर बीडीएम ने धोखाधड़ी का बड़ा खेल खेला है। यह खेल कब से चल रहा था और कितने उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार बने हैं, पुलिस को इसका भी पता लगाना होगा।
कोट
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम आमीर सिद्दीकी के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी के शिकार अन्य उपभोक्ताओं को सामने आना चाहिए। पुलिस सभी मामलों की गहनता से जांच करेगी। - रेखा यादव, एसपी, पिथौरागढ़
Trending Videos
बीते सोमवार को बेड़ीनाग में एसबीआई इंश्योरेंस की किस्त के नाम पर पूर्व सैनिक से धोखाधड़ी का मामला सामने आया था। आरोप है कि इंश्योरेंस कंपनी के बीडीएम(ब्रांच डेवलपमेंट मैनेजर) अमीर सिद्दीकी को पूर्व सैनिक गंगा सिंह डांगी ने दो महीने पहले पूर्व बीमा की किश्त जमा करने के लिए सात लाख रुपये का चेक दिया था। बीडीएम ने चेक की धनराशि गंगोलीहाट शाखा से अपने खाते में जमा कर डाली है। पूर्व सैनिक ने बेड़ीनाग एसबीआई के शाखा प्रबंधक को मामले की शिकायत की तो आरोपी बीडीएम ने 3.50 लाख रुपये पीड़ित पूर्व सैनिक को लौटा दिए तो शेष धनराशि दो दिन के भीतर देने की बात कही।
विज्ञापन
विज्ञापन
पूर्व सैनिक ने मामले की शिकायत कोतवाली में की। मामला सार्वजनिक होने पर अन्य उपभोक्ताओं ने भी बैंक जाकर अपने बीमा की जानकारी हासिल की तो इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है। कांडा, बागेश्वर, हाल निवासी बेड़ीनाग निवासी अंजू रौतेला ने भी बताया कि 12 जनवरी 2024 को एसबीआई लाइफ इंश्यारेंस की किश्त के नाम पर आमिर सिद्दीकी ने उनसे भी चार लाख रुपये की धनराशि ली इसे अपने खाते में डाल दिया। रसीद मागने पर सीआईएफ नंबर गलत होने की बात कही।
स्थानीय निवासी नीता देवी से भी आरोपी ने किश्त के नाम पर 50 हजार रुपये की धनराशि ली और इसे भी अपने खाते में डाल दिया। डूनी, गंगोलीहाट निवासी जगत सिंह ने भी बीमा किश्त के नाम पर आरोपी पर 10 लाख की धनराशि हड़पने का आरोप लगाया। सभी उपभोक्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
धोखाधड़ी के और मामले आ सकते हैं सामने
बीडीएम की धोखाधड़ी की परतें लगातार खुल रहीं हैं। मामले में भविष्य में ऐसे अन्य कई मामले सामने आने का अंदेशा जताया जा रहा है। ऐसे में साफ है कि एसबीआई इंश्यारेंस के नाम पर बीडीएम ने धोखाधड़ी का बड़ा खेल खेला है। यह खेल कब से चल रहा था और कितने उपभोक्ता धोखाधड़ी का शिकार बने हैं, पुलिस को इसका भी पता लगाना होगा।
कोट
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के बीडीएम आमीर सिद्दीकी के खिलाफ धोखाधड़ी की तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच शुरू कर दी है। धोखाधड़ी के शिकार अन्य उपभोक्ताओं को सामने आना चाहिए। पुलिस सभी मामलों की गहनता से जांच करेगी। - रेखा यादव, एसपी, पिथौरागढ़

कमेंट
कमेंट X