{"_id":"693b00cb1ed1a0cad701e4bf","slug":"villagers-stopped-work-as-ambedkar-village-was-denied-road-pithoragarh-news-c-230-1-pth1019-135761-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: आंबेडकर गांव को सड़क से वंचित रखने पर ग्रामीणों ने रोका काम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: आंबेडकर गांव को सड़क से वंचित रखने पर ग्रामीणों ने रोका काम
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 11 Dec 2025 11:05 PM IST
विज्ञापन
डीडीहाट के चिटगाल गांव में सड़क कटिंग रोकने से खड़ी मशीन। स्रोत: ग्रामीण
विज्ञापन
डीडीहाट (पिथौरागढ़)। स्पेशल कंपोनेंट मद से मुवानी गोबराड़ी से चिटगाल गांव तक सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है। यह सड़क चिटगाल गांव के आंबेडकर गांव तक स्वीकृत थी। ग्रामीणों ने सड़क के लिए अनापत्ति पत्र विभाग और शासन को दिया था लेकिन अब एक गांव के ग्रामीण इस पर अड़ंगा लगा रहे हैं। इससे दूसरे गांव के लोगों में रोष पनप रहा है।
शासन-प्रशासन ने चिटगाल गांव तक सड़क पास कर एलाइमेंट तैयार किया। सड़क उसी एलाइमेंट में आगे काटी जा रही है। बावजूद इसके आज कनूरी गांव के ग्रामीणों ने सड़क कटिंग का कार्य रुकवा दिया है। सड़क काट रहे ठेकेदार को भी परेशान किया जा रहा है। सड़क का 1100 मीटर का टेंडर पड़ा था। एक हजार मीटर की कटिंग भी हो चुकी है। अब महज सौ मीटर सड़क काटी जानी है। हाईस्कूल से आगे तक कटिंग का कार्य हो चुका है लेकिन अब आगरा खान कनूरी के ग्रामीणों ने सड़क को एलाइमेंट पर काटने से मना कर दिया है। इससे आंबेडकर गांव को सड़क से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। आंबेडकर गांव के ग्रामीणों ने मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीण सुरेश कुमार, प्रकाश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शंकर राम, प्रदीप कुमार, पुष्कर राम, गोविंद राम, बलवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, उमेश जोशी, हेम जोशी आदि ने शीघ्र सड़क का कार्य पूरा किए जाने की मांग की है।
कोट
सड़क का टेंडर 1100 मीटर का लगा है। इसमें कटिंग हो चुकी है। सौ मीटर सड़क कटिंग का कार्य एक गांव के ग्रामीणों ने रोका है। पूर्व में ग्रामीणों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है। ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क कटिंग का कार्य पूरा किया जाएगा। - अजय थपलियाल, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, डीडीहाट
Trending Videos
शासन-प्रशासन ने चिटगाल गांव तक सड़क पास कर एलाइमेंट तैयार किया। सड़क उसी एलाइमेंट में आगे काटी जा रही है। बावजूद इसके आज कनूरी गांव के ग्रामीणों ने सड़क कटिंग का कार्य रुकवा दिया है। सड़क काट रहे ठेकेदार को भी परेशान किया जा रहा है। सड़क का 1100 मीटर का टेंडर पड़ा था। एक हजार मीटर की कटिंग भी हो चुकी है। अब महज सौ मीटर सड़क काटी जानी है। हाईस्कूल से आगे तक कटिंग का कार्य हो चुका है लेकिन अब आगरा खान कनूरी के ग्रामीणों ने सड़क को एलाइमेंट पर काटने से मना कर दिया है। इससे आंबेडकर गांव को सड़क से वंचित करने की कोशिश की जा रही है। आंबेडकर गांव के ग्रामीणों ने मामले में प्रशासन से हस्तक्षेप करने की मांग की है। ग्रामीण सुरेश कुमार, प्रकाश कुमार, राजेंद्र प्रसाद, शंकर राम, प्रदीप कुमार, पुष्कर राम, गोविंद राम, बलवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, उमेश जोशी, हेम जोशी आदि ने शीघ्र सड़क का कार्य पूरा किए जाने की मांग की है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कोट
सड़क का टेंडर 1100 मीटर का लगा है। इसमें कटिंग हो चुकी है। सौ मीटर सड़क कटिंग का कार्य एक गांव के ग्रामीणों ने रोका है। पूर्व में ग्रामीणों ने अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया है। ग्रामीणों से बातचीत कर सड़क कटिंग का कार्य पूरा किया जाएगा। - अजय थपलियाल, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग, डीडीहाट

कमेंट
कमेंट X