{"_id":"693afed73a22d4607002ff43","slug":"waited-for-the-gas-vehicle-all-day-had-to-return-without-the-cylinder-pithoragarh-news-c-230-1-alm1001-135786-2025-12-11","type":"story","status":"publish","title_hn":"Pithoragarh News: पूरे दिन गैस वाहन का इंतजार किया, बिना सिलिंडर लौटना पड़ा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Pithoragarh News: पूरे दिन गैस वाहन का इंतजार किया, बिना सिलिंडर लौटना पड़ा
संवाद न्यूज एजेंसी, पिथौरागढ़
Updated Thu, 11 Dec 2025 10:56 PM IST
विज्ञापन
विज्ञापन
गणाई गंगोली(पिथौरागढ़)। गणाई गंगोली में उपभोक्ता पूरे दिन खाली सिलिंडरों को रिफिल करने के लिए गैस वाहन का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें निराश होकर बैरंग लौटना पड़ा। रास्ते में ही भरे सिलिंडर बंट गए और गैस वाहन खाली सिलिंडरों के साथ पहुंचा। आक्रोशित उपभोक्ताओं ने कहा कि रोस्टर के हिसाब से गैस वाहन को सबसे पहले गणाई गंगोली आना चाहिए।
ग्राम प्रधान गणाई कमल उपाध्याय ने कहा कि उपभोक्ता सुबह से ही खाली सिलिंडर के साथ बाजार पहुंचे। पूरा दिन उन्होंने इंतजार किया। जब गैस वाहन पहुंचा तो कर्मियों ने सिलिंडर खत्म होने की बात कही। ऐसे में उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा। कहा कि गैस वाहन को सबसे पहले गणाई गंगोली पहुंचना चाहिए। बास पटान, सिमलता, तपोवान आदि स्थानों पर ही सिलिंडर खत्म हो गए। ऐसे में एजेंसी बगैर सिंलिंडर के गणाई गंगोली पहुंची जो गलत है। कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही हुई तो उपभोक्ता आंदोलन करेंगे। बेड़ीनाग गैस एजेंसी के प्रबंधक भाष्कर पंत ने कहा कि रास्ते में सिलिंडर खत्म होने से दिक्कत हुई। क्षेत्र के उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए 15 दिसंबर को गैस वाहन गणाई गंगोली भेजा जाएगा।
Trending Videos
ग्राम प्रधान गणाई कमल उपाध्याय ने कहा कि उपभोक्ता सुबह से ही खाली सिलिंडर के साथ बाजार पहुंचे। पूरा दिन उन्होंने इंतजार किया। जब गैस वाहन पहुंचा तो कर्मियों ने सिलिंडर खत्म होने की बात कही। ऐसे में उपभोक्ताओं को बैरंग लौटना पड़ा। कहा कि गैस वाहन को सबसे पहले गणाई गंगोली पहुंचना चाहिए। बास पटान, सिमलता, तपोवान आदि स्थानों पर ही सिलिंडर खत्म हो गए। ऐसे में एजेंसी बगैर सिंलिंडर के गणाई गंगोली पहुंची जो गलत है। कहा कि भविष्य में ऐसी लापरवाही हुई तो उपभोक्ता आंदोलन करेंगे। बेड़ीनाग गैस एजेंसी के प्रबंधक भाष्कर पंत ने कहा कि रास्ते में सिलिंडर खत्म होने से दिक्कत हुई। क्षेत्र के उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए 15 दिसंबर को गैस वाहन गणाई गंगोली भेजा जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन

कमेंट
कमेंट X